ETV Bharat / bharat

MP: खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुली,काउंटिंग जारी,2 हजार के नोटों के साथ विदेशी करेंसी भी निकली

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 12:05 PM IST

दुनियाभर में मशहूर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दानपेटियां सोमवार को खोली गईं. पहले चरण में 8 दानपेटियां को खोला गया. इन दानपेटियों में से 31 लाख रुपए की नगदी निकली. खास बात ये है कि दानपेटियों में 2 हजार के नोट ज्यादा संख्या में निकले. इसके साथ ही कई देशों की मुद्राएं भी निकलीं. दानपेटियों में भक्तों के मनोकामना पूरी करने संबंधी पत्र भी निकले हैं.

MP Indore Khajrana Ganesh temple
खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुली,

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में सोमवार को दानपेटियां खोली गईं. मंदिर में कुल 40 दानपेटियां हैं. इन सभी को क्रमानुसार खोला जाएगा. पहले चरण में केवल 8 दानपेटियां को खोला गया. इनमें से निकली रही राशि की काउंटिंग की गई. काउंटिग के लिए मंदिर के 15 लोगों को लगाया गया है. इन लोगों ने नोटों की गड्डियां बनाईं. दानपेटियों के खुलने व राशि की गणना का काम 8 से 10 दिन तक चलेगा.

कई देशों की मुद्राएं भी निकलीं : खजराना मंदिर की दानपेटियां खोलने के बाद इनकी गणना शुरू हुई तो इस बार बड़ी संख्या में 2 हजार के नोट मिले. इसके साथ ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात के अलावा नेपाल सहित कई देशों की मुद्राएं निकली. माना जा रहा है कि इंदौर में इसी साल जनवरी में आयोजित एनआरआई सम्मेलन के कारण विदेशी मुद्राएं आई हैं. क्योंकि एनआरआई सम्मेलन में इन देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इन प्रतिनिधियों ने उस समय खजराना गणेश मंदिर के दर्शन किए थे. इस दौरान उन्होंने अपने देश की करेंसी यहां दानपेटियों में दी थी.

2 हजार के सौ नोट निकले : खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्‌ट का कहना है कि पहले दिन 8 दानपेटियों से निकली राशि की काउंटिंग हुई. इसं दौरान करीब 31 लाख रुपए की राशि निकली है. दानपेटियों में 2 हजार के नोट बड़ी मात्रा में निकले हैं. माना जा रहा है कि पिछले माह 2 हजार के नोट बंद हो गए थे. इसलिए लोगों ने बैंक न जाकर इसे गणेश जी को अर्पित किया है. मंदिर के पुजारी के अनुसार 2 हजार के सौ निकले हैं. बता दें कि पिछली बार खुली दानपेटियों में 2 हजार के 80 नोट निकले थे. ​​​

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

दानपेटियों में मन्नत संबंधी पत्र : दानपेटियों में रुपये निकलने के अलावा भक्तों द्वारा अपनी मन्नत के लिए गणेशजी को लिखे पत्र भी निकले हैं. ऐसे कई पत्र दानपेटियों में मिले, जिनमें भक्तों ने विभिन्न प्रकार की मन्नत मांगी है. एक छात्रा ने एमपीपीएससी में कामयाबी पाने के लिए एक पत्र लिखा है. इसमें लिखा है "हे गणेश भगवान एमपीपीएससी में सफलता दिला दीजिए. परीक्षा पास होने के बाद 111 किलो के लड्‌डू चढ़ाएगी." इसके साथ ही कई लोगों ने अपनी बीमारी ठीक करने की मन्नत भी गणेश भगवान से मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.