ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में अब कुलपति होंगे 'कुलगुरु', शिक्षा मंत्री बोले- कैबिनेट में भेजा जाएगा प्रस्ताव

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:58 PM IST

मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में RSS विचारकों के विचार पढ़ाये जाने के फैसले के बाद अब सरकार विश्वविद्यालयों के कुलपति का नाम बदलने पर भी विचार कर रही है. स्वीकृति मिलने के बाद मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति कुलगुरु कहलाएंगे.

minister
minister

भोपाल : मध्य प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही एक बड़ा फेरबदल करने जा रहा है. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने कहा कि जिस तरह से पूर्व में अलग-अलग पदों के लिए नाम थे. उन नामों में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने कहा कि कुलपति का नाम बदलकर कुलगुरु (Kulguru) रखने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके लिए आम जनता से सुझाव भी मांगे गए हैं. इसके बाद इस विषय को कैबिनेट में भी भेजा जाएगा. अगर सभी की स्वीकृति बनती है तो यही नाम लागू हो जाएगा.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने तर्क दिया है कि कुलपति की तुलना में कुलगुरु लोगों के गले से ज्यादा उतरता है. उन्होंने कुलपतियों से आग्रह किया है कि इस नाम पर विचार किया जाना चाहिए. ताकि जल्द से जल्द इस नाम को बदला जा सके. पत्रकारों के साथ एक वीडियो चैट के दौरान, यादव ने कहा कि एक जिला कलेक्टर को हिंदी में 'जिलाधीश' कहा जाता था और यह शब्द 'राजा की तरह' लगता था.

मोहन यादव ने कहा कि इससे मान और सम्मान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए कुलाधिपति (राज्यपाल) से संशोधन की मांग करेंगे. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह से चर्चा कर इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा. जहां से पास होने के बाद इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उज्जैन श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली रही है और हमारे देश में गुरु-शिष्य परंपरा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नए सत्र से इसे लागू कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः मध्य प्रदेश : MBBS के छात्र पढ़ेंगे RSS का 'पाठ', नोटशीट लीक होने पर बढ़ा विवाद

बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने एमबीबीएस कोर्स में RSS विचारक डॉ. केशव हेडगेवार और जनसंघ नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद, भीमराव आंबेडकर के विचारों को पढ़ाने का फैसला किया है. ये विचार एमबीबीएस के फाउंडेशन कोर्स के मेडिकल एथिक्स टॉपिक में पढ़ाए जाएंगे. हालांकि आरएसएस नेताओं के विचारों को इसमें शामिल करने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और इसे लेकर खूब सियासत भी हो रही है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.