ETV Bharat / bharat

MP Congress Star Camapaigners: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सीएम शिवराज के साले भी, सोनिया-प्रियंका के बाद लिस्ट में केवल एक महिला नेत्री

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:52 PM IST

Congress Star Campaigners List for MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. 40 दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. सीनियर नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, राज बब्बर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोट मध्य प्रदेश में प्रचार करेंगे. इसके अलावा सीएम शिवराज के साले संजय मसानी को भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह मिली है.

MP Congress Star Camapaigners List
एमपी कांग्रेस स्टार प्रचारक लिस्ट

भोपाल। कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. 40 सितारा हैसियत वाले इन नेताओं में दिलचस्प ये है कि एमपी के उन विधायकों को भी जगह मिली है जो फिलहाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की हैसियत से उतरे हुए हैं. इनमें जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद जैसे नौजवान नेता तो हैं ही. कांग्रेस ने सीएम शिवराज के साले संजय मसानी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है. इस सूची में कन्हैया कुमार का नाम भी है. और पूरे पांच साल कांग्रेस में हाशिए पर रहे अरुण यादव और अजय सिंह भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह पा गए हैं. खास बात ये भी है कि इस सूची में दिग्विजय सिह को भी शामिल किया गया है. जिन्होंने चुनावी रैलियों से बचने विधानसभा चुनाव में ये बयान दे दिया था कि मेरे भाषण देने से कांग्रेस के वोट कट जाते हैं.

MP Congress Star Camapaigners List
एमपी कांग्रेस स्टार प्रचारक लिस्ट

स्टार प्रचारकों मे कमलनाथ के साथ दिग्विजय भी: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत एमपी के दिग्गज कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज बब्बर, मुकुल वासनिक का भी नाम है. चुनाव के काफी पहले से पार्टी कार्यकर्ताओं में उर्जा भर रहे और कांग्रेस की हारी हुई सीटों का मिजाज बदलने मेहनत कर चुके दिग्विजय सिंह का नाम भी इस सूची में है. हांलाकि दिग्विजय सिंह का वीडियो पिछले चुनाव में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अगर भाषण देते हैं तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं. बावजूद इसके पार्टी ने उन्हें कमलनाथ के साथ स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है.

कांग्रेस के लिए नौजवान चेहरे पार्टी के सितारे: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में वो नौजवान चेहरे भी हैं, जो इस समय विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन बचाने मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें कांग्रेस के धारदार विधायक रहे जीतू पटवारी के साथ कमलेश्वर पटेल और अल्पसंख्यक विधायक आरिफ मसूद का नाम भी है. चालीस नामों की सूची में दो मुस्लिम स्टार प्रचारक हैं जिनमें शेख अलीम के बाद आरिफ मसूद का नाम है. हालाकि जिन युवा चेहरों को लिया है वे खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं लिहाजा उन पर दोहरी जिम्मेदारी होगी. लेकिन बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में ऐसे स्टार प्रचारक कम हैं जो खुद भी चुनाव लड रहे हों और पार्टी के प्रचार की भी जिन पर जवाबदारी है.

Also Read:

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शिवराज के साले भी: सीएम शिवराज बीजेपी के स्टार प्रचारकों में गिने जाते हैं और इधर कांग्रेस के सितारा हैसियत वाले नेताओं में सीएम शिवराज के साले संजय मसानी जगह बना गए हैं. इनके साथ अभिनय से राजनीति में आए राजा बुंदेला का भी नाम है.

हाशिए पर रहे अरुण अजय का नाम भी सूची में: कांग्रेस में पूरे पांच साल हाशिए पर रहे अजय सिंह और अरुण यादव को भी स्टार प्रचारक बतौर मौका दिया गया है. हांलाकि अजय सिंह खुद कांग्रेस के उम्मीदवार भी है. लेकिन पार्टी के स्टार प्रचारकों में ये दो नाम भी शामिल हैं, जिन्हे लेकर हमेशा ये कयास लगते रहे कि कांग्रेस से किनारे हुए ये दो नेता बीजेपी की सवारी कर सकते हैं.

महिलाओं में सोनिया-प्रियंका के बाद सीधे मीनाक्षी नटराजन: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में महिलाएं केवल तीन हैं. उनमें भी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक का नाम नहीं है. पार्टी ने मध्यप्रदेश स्तर से ओभा ओझा विभा पटेल जैसी नेताओं को भी लिस्ट में शामिल नहीं किया है. इस सूची में सोनिया गांधी और प्रियका गांधी के बाद सीधे मीनाक्षी नटराजन का नाम हैं.

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.