भोपाल। मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा भोपाल और हैदराबाद से पकड़े गए HUT यानी हिब्ज-उत-तहरीर के 16 आतंकियों से पूछताछ में धर्मांतरण और लव जिहाद के खुलासे के बाद जांच एजेंसियों भी चौकन्नी हो गई है. इस बीच प्रदेश में जाकिर नाइक की एंट्री ने सरकार में हलचल मचा दी है. सरकार ने इसकी जांच एटीएस से कराने का फैसला लिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जाकिर नाइक से जुड़े धर्मांतरण और हर बिंदु को जोड़ा जाएगा और इस मामले की जांच एटीएस करेगी.
ATS करेगी जाकिर नाइक एंगल की जांच: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में जाकिर नाइक के भाषण ब्रेन वाश करने का काम करते थे. बैरसिया में धर्म परिवर्तन का ताजा मामला सामने आने के बाद शिवराज सरकार ने जाकिर नाइक एंगल की जांच करने के आदेश दे दिए हैं.
ATS कर सकती है बड़ी करवाई: मध्य प्रदेश में HUT संगठन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है. दरअसल, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे के बाद ATS की सभी यूनिट को भोपाल बुलाया गया है. इसे आने वाले दिनों में होने वाली बड़ी कार्रवाई के लिए बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. बीते दिनों एमपी के साथ ही हैदराबाद में भी HUT पर कार्रवाई की गई थी. मामले में की जा रही पूछताछ में भी कई खुलासे किए जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों से जानकारी मिली है कि लड़कों का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसी पूछताछ में सौरभ का नाम आया है, जिसके परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि जाकिर नाइक और डॉ कमाल के ब्रेनवॉश के बाद उनका बेटा सौरभ सलीम बन गया.
डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए: जानकारी के मुताबिक भोपाल में NIA और ATS की कार्रवाई में तलाशी के दौरान आरोपियों से बड़ी तादाद में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी और जेहादी किताबें, बम बनाने की किताबें और सामान सहित डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए थे.
हिज्ब-उत-तहरीर संगठन के 12 सदस्य गिरफ्तार: एमपी एटीएस द्वारा 15 दिन पहले हिज्ब-उत-तहरीर संगठन के जिन 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया. उन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ हुई. इसमें नए खुलासे हुए हैं. पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई कि भोपाल का सौरभ जो कन्वर्ट होकर मुस्लिम बना. वह हैदराबाद में डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के बायोटेक्नीकल डिपार्टमेंट में प्रोफेसर था. यह कॉलेज ऑल इंडिया काउंसिल फॉर यूनिटी ऑफ मुस्लिम के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी का है. वे इसके चेयरमेन हैं. इस कॉलेज की स्थापना सुल्तान सलाहाउद्दीन ओवैसी ने की थी. वे इसके फाउंडर हैं. यह जानकारी डेक्कन मेडिकल कॉलेज के पोर्टल पर अपडेट है.
पकड़े गए सदस्यों में 5 की पत्नियां हिंदू: बता दें एमपी एटीएस द्वारा पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के सभी से पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए 16 सदस्यों में से 5 की पत्नियां हिंदू हैं. इन सभी के तार भोपाल से जुड़े हुए हैं. पुलिस के अनुसार 2 सदस्य ऐसे भी हैं, जो पहले हिंदू थे. ये आतंकी संगठन के सदस्यों के संपर्क में आने के बाद कन्वर्ट होकर मुस्लिम बन गए थे. इनमें से एक सदस्य हैदराबाद के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है. इसका नाम सलीम है. जो पहले सौरभ था.