ETV Bharat / state

धर्मांतरण कराने में आया जाकिर नाइक का नाम, बीजेपी ने लिया दिग्विजय को आड़े हाथ

author img

By

Published : May 16, 2023, 7:39 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिनों एनआईए और एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए हिब्ज-उत-तहरीर के सदस्यों को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं सौरभ को सलीम बनाने में सबसे अहम नाम जाकिर नाइक का आया है. जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई है.

Narottam Zakir Naik and Digvijay Singh
नरोत्तम जाकिर नाइक और दिग्विजय सिंह

सीएम शिवराज क्या बोले

भोपाल। मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा भोपाल और हैदराबाद से पकड़े गए HUT यानी हिब्ज-उत-तहरीर के 16 आतंकियों से पूछताछ में धर्मांतरण और लव जिहाद के खुलासे के बाद जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. मामले में आगे बढ़ती जांच के दौरान नित नए खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों से सरकार भी चौकन्नी हो गई है. आतंकी गतिविधियों के तार एमपी से जुड़ते देख मामले पर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नजर बनाए हुए हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं मामले में जाकिर नाइक का नाम आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है.

नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय सिंह पर बयान

शांति दूत नहीं है जाकिर नाइक: जांच में अब नया खुलासा हुआ है कि भोपाल के नजदीक बैरसिया तहसील के सौरभ को सलीम बनाने में जाकिर नाईक की बड़ी भूमिका रही है. जाकिर नाईक का नाम सामने आते ही बीजेपी ने कांग्रेस सहित दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं. उसकी जांच हो रही है. धर्मांतरण के बाद आतंकी गतिविधियों को प्रश्रय एवं अंसतोष फैलाने की कोशिश को गंभीरता से लिया गया है. एमपी में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जाकिर नाईक का नाम सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग जाकिर नाइक को शांति दूत कहते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि वे किस तरह देश को गुमराह कर रहे हैं. जाकिर नाइक शांति दूत नहीं है.

जाकिर नाईक और डॉ. कमाल ने बनाया सौरव को सलीम, ETV भारत से बोले पिता अशोक राजवैद्य

MP में पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के 16 सदस्यों में 5 की पत्नी हिंदू, 2 कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने

हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों पर CM का बयान, MP को नहीं बनने देंगे केरल स्टोरी

कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी: बांग्लादेशी आतंकी संगठन हो या पीएफआई और अब एचयूटी लगातार आतंकी संगठनों के एमपी से जुड़ते तारों और आश्रय स्थल को लेकर कांग्रेस को भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. कांग्रेस एमपी को आतंकियों का अभ्यारण बता रही है. प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी कांग्रेस के बीच पहले से ही आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर चल रहा था. ऐसे में आतंकियों से हो रहे खुलासों से प्रदेश की सियासत और ज्यादा गर्म हो गई है. हालांकि इसमें बीजेपी हिंदुत्व को केंद्र में रखते हुए कांग्रेस पर हमलावर है. वही कांग्रेस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इसलिए अब तक कमलनाथ सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.