ETV Bharat / bharat

Amit Shah Visit MP: चुनाव को लेकर बीजेपी का ग्वालियर में चुनावी मंथन, गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 9:03 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब 20 अगस्त को ग्वालियर आ रहे हैं. जहां वह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण महाअभियान 2023 के रिपोर्ट कार्ड को लॉन्च करेंगे.

Amit Shah visit mp
एमपी दौरे पर अमित शाह

बीजेपी का ग्वालियर में चुनावी मंथन

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की सत्ता में फिर से काबिज होने के लिए आज रविवार को बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर पहुचेंगे. यह बैठक ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित होगी. इस प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र, यादव अश्विनी कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के सभी मंत्री, प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. वहीं, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य निगम बोर्ड और प्राधिकरण के चेयरमैन को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है.

सत्ता वापसी के लिए रणनीति होगी तैयार: बीजेपी की यह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में बीजेपी विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे को लेकर विधानसभा में जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में फिर से सत्ता की वापसी के लिए रणनीति भी तैयार होगी. सबसे खास बात यह मानी जा रही है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी की स्थिति बेहद ही खराब है इसको लेकर भी मंथन किया जाएगा. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर चंबल संभाग के सभी पदाधिकारियों से 121 चर्चा करेंगे.

Program at Gwalior Kushabhau Thackeray Auditorium
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा कार्यक्रम

1800 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल: यह प्रदेश कार्य समिति की बैठक सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी और और शाम करीब 6:00 बजे तक यह बैठक संपन्न होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए शाम 4:00 बजे अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे. वह सीधे एयरपोर्ट से जीवाजी विश्वविद्यालय की अटल सभागार में पहुंचकर इस बैठक को संपन्न करेंगे. इस बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में 1800 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Also Read:

गरीब कल्याण महाअभियान का रिपोर्ट कार्ड लॉन्च: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर लगभग 12:00 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण महाअभियान 2023 के रिपोर्ट कार्ड को लॉन्च करेंगे और उसके बाद लगभग 2:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. अमित शाह 3:35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और उसके बाद सीधे अटल बिहारी वाजपेई सभागार पहुंचकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम लगभग 5:30 पर होटल आदित्याज में आयोजित संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. उसके बाद लगभग 7:45 पर ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

सुरक्षा में जवान तैनात: वहीं, केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरे शहर भर में हर चौराहे पर जवान तैनात किए गए हैं इसके साथ ही बैठक स्थल पर लगभग 500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. जहां सभा स्थल के साथ-साथ जीवाजी विश्वविद्यालय कैंपस के चारों तरफ थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा VVIP मोमेंट वाले रास्तों पर गली-गली में जवान तैनात रहेंगे जिससे सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए.

Last Updated : Aug 20, 2023, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.