ETV Bharat / bharat

निम और जिम के पर्वतारोहियों ने बनाया कीर्तिमान, फतह की दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:58 PM IST

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने कोरोना काल में एक और उपलब्धि हासिल की है. निम के तीन सदस्यों के साथ जवाहर पर्वतारोहण संस्थान (जिम) के तीन अन्य पर्वतारोहियों ने एक साथ यह कीर्तिमान अपने नाम किया है.

everest
everest

उत्तरकाशी: पर्वतारोहण की नर्सरी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (nehru mountaineering institute) के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. मंगलवार यानि आज निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट सहित निम के दो अन्य इंस्ट्रक्टर्स ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (mount everest) का सफल आरोहण किया है. निम के तीन सदस्यों के साथ जवाहर पर्वतारोहण संस्थान (jawahar mountaineering institute) के तीन अन्य पर्वतारोहियों (mountaineer) ने एक साथ यह कीर्तिमान अपने नाम किया है.

निम (NIM) और जिम (JIM) का यह संयुक्त अभियान बीते एक अप्रैल को शुरू हुआ था. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (nehru mountaineering institute) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी मंगलवार सुबह नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (nehru mountaineering institute) के प्रधानचार्य कर्नल अमित बिष्ट (Nim's Principal Colonel Amit Bisht) सहित निम के हवलदार अनिल चौधरी और इंस्ट्रक्टर दीप बहादुर शाही सहित जवाहर पर्वतारोहण संस्थान (jawahar mountaineering institute) जम्मू के हवलदार इकबाल खान और हवलदार चंद्र नेगी व महफूज इलाही ने 6 बजकर 20 मिनिट पर विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (mount everest) को फतह किया है.

बीते एक अप्रैल को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और जवाहर पर्वतारोहण संस्थान के सात पर्वतारोही सदस्यों ने सयुंक्त रूप से जिम के प्रधानाचार्य कर्नल आईएस थापा (Colonel I S Thapa, Principal of JIM) के नेतृत्व में एवरेस्ट एक्सपीडिशन 2021 की शुरुआत की थी. इस एक्सपीडिशन के दौरान निम और जिम की टीम ने 25 अप्रैल को नेपाल की 6119 मीटर ऊंची चोटी लोबुचे ईस्ट का भी सफल आरोहण किया था.

पढ़ेंः उत्तराखंड के मनीष ने एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.