ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी नेता को किया गिरफ्तार

author img

By PTI

Published : Jan 12, 2024, 3:46 PM IST

Rewarded Maoist leader arrested
इनामी माओवादी नेता गिरफ्तार

Maoist leader Kishore da : पश्चिम बंगाल के पुरूलिया से माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी उर्फ किशोर दा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्तौल के अलावा माओवादी प्रचार पुस्तिकाएं बरामद की गई हैं. पढ़िए पूरी खबर... west Bengal

पुरुलिया : पश्चिम बंगाल पुलिस ने पुरूलिया जिले से माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी उर्फ किशोर दा को गिरफ्तार किया है जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोस्वामी को झारखंड सीमा के पास एक जंगल से गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, 'हमारे पास झारखंड सीमा के समीप जंगलों में उसकी आवाजाही की सूचना थी जिसके बाद हमने छापा मारा. अंतत: हमने उसे चौवनिया के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया.' पास से नौ एमएम की पिस्तौल और माओवादी प्रचार पुस्तिकाएं बरामद कीं.

उन्होंने बताया कि उसके पास से कुछ कारतूस, एक पिस्तौल एवं कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं. गोस्वामी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अति वांछितों की सूची में था और उस पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी. अधिकारी ने कहा, 'हम आज उसे अदालत में पेश करेंगे.'

पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोस्वामी को पुरुलिया जिले से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जब हमें पता चला कि सब्यसाची गोस्वामी पुरुलिया के जंगल में छिपे हुए हैं और कहीं बैठक करने की योजना बना रहे हैं. इस पर हमने झारखंड के समीप हमने उस जगह पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया. माओवादी नेता किशोर दा को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गया था. फिलहाल उस पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. केंद्रीय समिति का सदस्य किशोर दा फिलहाल बंगाल का प्रभारी था. पुलिस उसे पुरुलिया कोर्ट में पेशकर हिरासत में लेने के बाद पूछताछ करेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सब्यसाची गोस्वामी उर्फ किशोरदा एक मामले में जमानत मिलने के बाद कुछ समय के लिए भूमिगत हो गया था.

ये भी पढ़ें - दंतेवाड़ा नक्सली हमले में दो और माओवादी गिरफ्तार, अब तक 9 की हुई गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.