ETV Bharat / bharat

किशनगढ़ फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान फटा मोर्टार, एक जवान की मौत, सात घायल

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 3:57 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर में किशनगढ़ फायरिंग रेंज (Kishangarh Firing Range) में BSF जवानों के अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक जवान की मौत (BSF soldier died) हो गई, जबकि सात जवान घायल हैं.

राजस्थान
राजस्थान

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में BSF की फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने (mortar shell exploded) से एक जवान की मौत (BSF soldier died) हो गई. वहीं, सात अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जैसलमेर स्थित किशनगढ़ फायरिंग रेंज (Kishangarh Firing Range) में अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फट गया. जिसमें आठ जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को रामगढ़ के सरकारी सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया. वहीं, अन्य जवानों का इलाज जारी है. मृत जवान का नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है.

एक जवान की मौत, आठ घायल

बताया जा रहा है कि यह घटना तब घटी जब पंजाब फ्रंटियर की 136वीं बटालियन (136th Battalion of Punjab Frontier) के जवान फायरिंग अभ्यास के लिए किशनगढ़ आए हुए थे. BSF के उच्चधिकारी मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई है.

पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले जेपी नड्डा- उत्तराखंड में फिर बनेगी भाजपा की सरकार

घायल जवानों का नाम है- 136वीं वाहिनीं के जवान शिवराज यादव, मनिन्दर मेहतो, पी. सी. सैनी, जी. वी. राव, प्रीतमसिंह तथा 73वीं वाहिनीं के मधु बागची, सौरभ कुमार व 116वीं वाहिनीं के किरण कुमार. इन जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रेफर कर दिया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मृतक जवान के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

Last Updated :Dec 19, 2021, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.