ETV Bharat / bharat

मोदी, बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक से भारत-अमेरिका संबंध में मजबूती आएगी : ह्वाइट हाउस

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:33 AM IST

ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 24 सितंबर को होने वाली पहली द्विपक्षीय बैठक से दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूती मिलेगी और क्वाड समूह को नई गति देने में मदद मिलेगी.

मोदी, बाइडेन
मोदी, बाइडेन

वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 24 सितंबर को होने वाली पहली द्विपक्षीय बैठक से दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूती मिलेगी और क्वाड समूह को नई गति देने में मदद मिलेगी. ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह कहा.

बाइडेन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए ह्वाइट हाउस में उनकी मेजबानी करेंगे. उसी दिन बाद में बाइडेन, मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ ह्वाइट हाउस में पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.

जनवरी में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कई मौकों पर डिजिटल माध्यम से बात की है. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच आखिरी बार 26 अप्रैल को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी.

ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों नेता अपने लोगों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने सात दशकों से अधिक समय तक अमेरिका और भारत के बीच विशेष बंधन को मजबूती दी है.

अधिकारी ने बताया कि बाइडेन-हैरिस प्रशासन ने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत को बनाए रखने में मिलकर काम करने, कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए प्रयासों का नेतृत्व करके और जलवायु संकट को दूर करने के लिए ठोस कार्रवाई करके भारत के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें- नॉर्वे, इराक और ब्रिटेन के समकक्षों से मिले विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर

इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारत के साथ साझेदारी के दृष्टिकोण से बाइडेन-मोदी की बैठक इसे मजबूती से आगे ले जाने का अवसर होगी.

अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 23 सितंबर को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी, जो मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक होगी और ह्वाइट हाउस में क्वाड शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले होगी.

अधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी. हैरिस ने इससे पहले कोविड-19 संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी. हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं.

ह्वाइट हाउस के अनुसार इस सप्ताह के दौरान जब विश्व के नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में एकत्रित होंगे, तब हैरिस मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बैठक करेंगी, बुधवार को वह जाम्बिया के राष्ट्रपति हाकेंडे हिचिलेमा से और बृहस्पतिवार को घाना के राष्ट्रपति नाना एडो डंकवा अकुफो-एडो से मुलाकात करेंगी.

ह्वाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बुधवार को वह डिजिटल माध्यम से होने वाले राष्ट्रपति के कोविड शिखर सम्मेलन में भविष्य की महामारियों को बेहतर तरीके से रोकने के विषय पर एक सत्र का नेतृत्व करेंगी.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.