ETV Bharat / bharat

निकारागुआ की पलासियोस बनीं मिस यूनिवर्स 2023

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 12:43 PM IST

Miss universe 2023 winner : मिस यूनिवर्स 2023 के विजेता की घोषणा कर दी गई है. निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस को विनर घोषित किया गया है. 2022 की मिस यूनिवर्स आर बोनी ने पलासियोस को यह ताज पहनाया. ताज पहनते ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. वह काफी भावुक हो गईं. पलासियोस अपने देश की पहली महिला हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है.

miss universe 2023 ETV Bharat
मिस यूनिवर्स 2023

सैन सेल्वाडोर : मिस यूनिवर्स 2023 के विजेता की घोषणा कर दी गई है. निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस को विनर घोषित किया गया है. 2022 की मिस यूनिवर्स आर बोनी ने पलासियोस को यह ताज पहनाया. ताज पहनते ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. वह काफी भावुक हो गईं. पलासियोस अपने देश की पहली महिला हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है. प्रतियोगिता का आयोजन अल सल्वाडोर की राजधानी सैन सेल्वाडोर में किया गया था.

इस बार टॉप तीन में पहुंचने वाली दो अन्य सुंदरियां थीं- थाईलैंड की एंटोनिया पोसिर्ल्ड और ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन. एंटोनिया दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मोरया तीसरे स्थान पर.

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व श्वेता शारदा कर रही थीं. वह चंडीगढ़ से हैं. वह टॉप 20 में शामिल हुईं, लेकिन उसके बाद के चरणों में वह बाहर हो गई थीं. इस प्रतियोगिता की खास बात ये थी कि इसमें पाकिस्तान ने पहली बार हिस्सा लिया था.

इस प्रतियोगिता में कुछल 84 देशों ने हिस्सा लिया था. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा किया जाता है. अब तक भारत की तीन सुंदरियों ने इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है. 1994 में फिलीपींस के मनीला में सुष्मिता सेन को ताज पहनाया गया था. वह पहली महिला थीं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से इतिहास रचा था. उसके बाद 2000 में लारा दत्ता विजेता बनीं. फिर 2021 में हरनाज सिंधू मिस यूनिवर्स बनीं.

ये भी पढ़ें : कौन हैं श्वेता शारदा, जानें यहां सबकुछ

Last Updated : Nov 19, 2023, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.