ETV Bharat / entertainment

Miss Universe 2023 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी श्वेता शारदा, मॉडल के बारे में जानें यहां सबकुछ

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 8:45 PM IST

Shweta Sharda Representing India At Miss Universe 2023 : मॉडल और कोरियोग्राफर श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. यहां जानिए सुंदरी के बारे में सबकुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: कौन हैं श्वेता शारदा? ...जी हां हर किसी की जुबान पर एक ही नाम तैर रहा है और हर कोई आज सुंदरी श्वेता शारदा के बारे में जानने को उत्सुक है. तो हम ले चलते हैं आपको मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विजेता श्वेता शारदा के बारे में सबकुछ बताते हुए उनकी झलक की ओर. सबसे पहले बता दें कि 23 साल की श्वेता शारदा 19 नवंबर, 2023 को सैन साल्वाडोर में 72वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.

वर्सेटाइल हैं श्वेता शारदा
बता दें कि श्वेता शारदा 27 अगस्त, 2023 को हुई 11वीं मिस दिवा 2023 की विजेता बनकर उभरीं और अपनी खूबसूरती के साथ ही टैलेंट से छा गईं. उनकी सिर पर पूर्व मिस दिवा यूनिवर्स 2023 दिविता राय ने ताज सजाया. इसके बाद अब वह सैन साल्वाडोर में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच बता दें कि श्वेता शारदा एक मॉडल के साथ ही कोरियोग्राफर भी हैं. श्वेता का जन्म 24 मई 2000 को हुआ और वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उनका पालन-पोषण उनकी मां ने किया है.

सेल्फ ट्रेंड डांसर हैं श्वेता
जानकारी के अनुसार श्वेता जब महज सोलह वर्ष की थीं, तब वह एक पेशेवर डांसर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए मां के साथ मुंबई में बस गई थीं. फेमिना ब्यूटी पेजेंट्स के मुताबिक श्वेता ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और उन्होंने स्कूली शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से पूरी की है. वर्सेटाइल श्वेता सेल्फ ट्रेंड डांसर हैं और इसकी झलक वह कई डांस रियलिटी शोज में दिखा चुकी हैं. इस कड़ी में श्वेता डांस प्लस 6, डांस दीवाने 1 और डांस इंडिया डांस के सीजन 6 में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इसके साथ ही झलक दिखला जा सीजन 10 में वह कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.

म्यूजिक वीडियो में काम आ चुकी हैं श्वेता शारदा
आगे बता दें कि श्वेता शारदा का मानना है कि उनकी जिंदगी में उनकी मां के साथ ही सुष्मिता सेन ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इसके साथ ही शाराद, सिंगर जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार के गाने 'मस्त आंखें' में शांतनु माहेश्वरी के साथ भी नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Miss Universe : अब कोई भी महिला बन सकती है मिस यूनिवर्स, सामने आई ये Big गुडन्यूज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.