ETV Bharat / bharat

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार में 15 साल के लड़के ने चार साल की बच्ची से किया रेप, पीड़िता रायपुर रेफर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:31 PM IST

Balodabazar Crime News
बलौदा बाजार क्राइम न्यूज

Balodabazar Crime News : बलौदा बाजार में 15 साल के लड़के पर चार साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. फिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया. Minor Boy Raped Four Year Old Girl

बलौदा बाजार: बलौदाबाजार में एक 15 साल के लड़के ने चार साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया. इस घटना के बाद पूरे शहर में लोगों में नाराजगी बढ़ी.पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया और आरोपी नाबालिग बच्चे को पकड़ लिया. बच्ची को इलाज के लिए बलौदा बाजार के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी हालत काफी गंभीर थी. उसके बाद उसे रायपुर रेफर किया गया. जहां इलाज के बाद अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

आरोपी को भेजा गया बाल सुधार गृह: पुलिस ने आरोपी नाबालिग बच्चे को पकड़ लिया है. उसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. इस पूरी घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.

कोतवाली थाना क्षेत्र की यह घटना है. यहां चार साल की मासूम बच्ची से 15 साल के नाबालिग लड़के ने रेप किया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया गया. उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. -अमित तिवारी, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना क्षेत्र, बलौदाबाजार

Rape Victim Attempt Suicide In Kabirdham: आरोपी के साथियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो एसपी कार्यालय के सामने रेप पीड़िता ने की सुसाइड को कोशिश
Kawardha Crime News: शादी के सब्जबाग दिखाकर संबंध बनाया फिर फेर लिया मुंह, ये हुआ हाल
Minor Rape In Ambikapur: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में भाजपा और एनएसयूआई नेता सहित 3 गिरफ्तार

बेटियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा अपराध: छत्तीसगढ़ में बेटियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है. इससे पहले सुकमा के पोटा केबिन में एक नाबालिग छात्रा से रेप हुआ था. उसके बाद 29 जुलाई को धमतरी में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था. इस केस में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था और आरोपी को फांसी देने की मांग की थी. धमतरी की इस घटना के आरोपी को पुलिस ने दो दिन में गिरफ्तार कर लिया था.

इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज के लिए नासूर बनती जा रही है. बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से लाख दावे किए जा रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. लेकिन फिर भी इन घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.