ETV Bharat / bharat

विदेश राज्य मंत्री अगले सप्ताह ग्वाटेमाला, जमैका, बहामास की यात्रा पर जाएंगे

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:38 PM IST

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन अगले सप्ताह छह दिवसीय यात्रा पर ग्वाटेमाला, जमैका, बहामास जाएंगे. जिसमें वे इन देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा करेंगे.

Minister
Minister

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार विदेश राज्य मंत्री 5-10 जुलाई के दौरान इन देशों की यात्रा पर जाएंगे. इसमें कहा गया है कि विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की ग्वाटेमाला, जमैका और बहामास की यह पहली यात्रा होगी. इस दौरान वे इन देशों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और इनके विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

मुरलीधरन 5-6 जुलाई को ग्वाटेमाला जाएंगे. उनकी यह यात्रा मई 2018 में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की यात्रा के बाद हो रही है. इस यात्रा के दौरान मुरलीधरन ग्वाटेमाल के आर्थिक मामलों के मंत्री से मिलेंगे और उद्योग एवं वाणिज्य संघों के प्रमुखों सहित कारोबारी समुदाय के साथ मुलाकात करेंगे. वे ग्वाटेमाला में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

उल्लेखनीय है कि भारत और ग्वाटेमाला का द्विपक्षीय कारोबार अभी 30.98 करोड़ डालर है. विदेश मंत्रालय के अनुसार मुरलीधरन इसके बाद 7-8 जुलाई तक जमैका की यात्रा पर रहेंगे जो पिछले चार वर्षो में किसी भारतीय मंत्री की पहली यात्रा होगी. आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा मुरलीधरन इस दौरान मे पेन सिटी में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वे ओल्ड हार्बर बे जाएंगे जहां भारतीयों का पहला आगमन 175 वर्ष पहले हुआ था.

यह भी पढ़ें-सीएम अमरिंदर के आवास का घेराव कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

वे जमैका में वहां के समाज के विभिन्न वर्गो के साथ भी संवाद करेंगे. इसके बाद विदेश राज्य मंत्री 9-10 जुलाई तक बहामास की यात्रा पर रहेंगे. यहां पर मुरलीधरन कारोबारी नेताओं, भारतीय समुदाय के लोगों सहित बहामास के समाज के विभिन्न वर्गो के साथ संवाद करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.