ETV Bharat / bharat

राजस्थानः मंत्री महेश जोशी ने इस पद से दिया इस्तीफा, गहलोत ने किया मंजूर

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 11:54 PM IST

Minister Mahesh Joshi resigns. resigns from the post of Chief Whip
मंत्री महेश जोशी.

गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी ने (resigns from the post of Chief Whip) विधानसभा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है.

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. सीएम अशोक गहलोत ने जोशी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. जोशी के इस इस्तीफे को राजस्थान में 25 सितंबर को बुलाई गई विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करते हुए दूसरी जगह रखी गई बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है.

जोशी के इस्तीफा प्रकरण के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा शुरू हो चुकी है कि 25 सितबंर के सियासी प्रकरण में यह कार्रवाई की शुरुआत है. बताया जा रहा है कि जोशी ने इस बजट सत्र से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रकरण में जल्द मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

पढ़ेंः Sachin Pilot On High Command: रास्ता कांग्रेस, लेकिन अब तारीख नहीं फैसला चाहते हैं पायलट

बता दें कि 25 सितंबर 2022 को जयपुर में बुलाई गई विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करते हुए गहलोत गुट के विधायकों ने दूसरी जगह बैठक की थी. इस मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंत्री महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौर को नोटिस दिया गया था. इस मामले में सचिन पायलट कैंप के विधायक लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर हाल में एक बार फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने आलाकमान से कार्रवाई की मांग की थी.

पढ़ेंः पायलट ने दिखाए तेवर, बोले- कांग्रेस आलाकमान राजस्थान पर जल्द ले फैसला...पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.