ETV Bharat / bharat

Militants Fired in Anantnag : अनंतनाग में आतंकियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:33 PM IST

आतंकवादियों ने आज शाम एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Terrorists shot a person in Anantnag
अनंतनाग में आतंकियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी

देखें वीडियो

अनंतनाग : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के हसनपोरा इलाके में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने एक नागरिक को गोली मार कर घायल कर दिया, उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया है. बताया जाता है कि घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए उप जिला अस्पताला (एसडीएच) बिजबेहरा के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. घायल नागरिक की पहचान हसनपोरा के अली मोहम्मद के पुत्र आसिफ अली गनई के रूप में हुई है.

  • #Terrorists fired upon & injured one Asif Ganai S/O Martyr Head Constable Ali Mohd Ganai outside mosque in Hasanpora Tavela area of Bijbehara #Anantnag. He was immidiately shifted to hospital for treatment. Area cordoned off. Further details shall follow.@JmuKmrPolice

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोली चलाए जाने की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी है. साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, बता दें कि जम्मू कश्मीर प्रशासन के द्वारा आज ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल एक व्यक्ति की संपत्ति को कुर्क किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के मेंमर अब्दुल मजिद लोन को पुलिस चौकी के पास धमाका करने के आरोप में पिछले साल दो अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसके अलावा जेकेजीएफ के लिए काम करने वाले शाह दिन पदयार, मोहम्मद फारूक और मोहम्मद अब्बाद को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मजिद आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था. इसके अलावा उसके घर का आतंकवादी आश्रय लेने के लिए प्रयोग करते थे. फिलहाल मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्क करने की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें - Terrorist activities in JK: अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में कम हुईं आतंकी गतिविधियां

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.