ETV Bharat / bharat

फिरोज की रिहाई के लिए गृह मंत्री शाह को लिखूंगी पत्र : महबूबा

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) का कहना है कि श्रीनगर के युवाओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए वह गृहमंत्री को पत्र लिखेंगी. बीते दिनों एनआईए ने एक युवक को गिरफ्तार किया था.

Mehbooba with Arslan Firoz's family
अरसलान फिरोज के परिवार के साथ महबूबा

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार को कहा कि वह एनआईए से श्रीनगर के युवाओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगी.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'आज अरसलान फिरोज (Arsalan Feroz) के परिवार ने मुझसे मेरे कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि अरसलान निर्दोष है और मुझसे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.'

उन्होंने कहा, 'अरसलान के पिता को हाल ही में हार्ट अटैक आया था. उन्होंने (परिवार ने) मुझे बताया कि अरसलान 19 साल का है और उसे पहले 21 अक्टूबर, 2020 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन 40 दिन हिरासत में बिताने के बाद पुलिस ने उसे रिहा कर दिया गया.'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि एनआईए ने उन्हें अब क्यों गिरफ्तार किया. अरसलान के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है, मैं उसकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्री को पत्र लिखूंगी क्योंकि उसका परिवार सदमे में है.'

गुरुवार को स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ एनआईए के अधिकारियों ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के संचालक द्वारा जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, प्रेरित करने और भर्ती करने के मामले में 19 वर्षीय अरसलान फिरोज के घर की तलाशी ली थी

एक दिन बाद शुक्रवार को एजेंसी ने दावा किया कि उसने छापे के दौरान द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था, जो जम्मू-कश्मीर में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, भड़काने और भर्ती करने में शामिल था.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार : NIA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.