ETV Bharat / bharat

महबूबा ने युवाओं के खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई का केंद्र पर लगाया आरोप

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:57 PM IST

राजकीय मेडिकल कॉलेज व SKIMS सौरा के छात्रावासों में रहने वाले मेडिकल छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र को इसके बजाय यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए थी कि शिक्षित युवा पाकिस्तान के साथ अपनी पहचान क्यों जोड़ते हैं?

महबूबा
महबूबा

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party-PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्र सरकार पर कश्मीरी युवाओं के खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया. महबूबा ने मंगलवार को कहा कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T-20 International Cricket Match) में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए यहां कुछ छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने जैसे कदम उन युवाओं को और 'दूर' कर देंगे.

राजकीय मेडिकल कॉलेज व SKIMS सौरा के छात्रावासों में रहने वाले मेडिकल छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र को इसके बजाय यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए थी कि शिक्षित युवा पाकिस्तान के साथ अपनी पहचान क्यों जोड़ते हैं?

पढ़ें : महबूबा ने पूछा- पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों, सहवाग ने दिया कुछ ऐसा जवाब

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि कश्मीरी युवाओं के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 'मन की बात' पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए मेडिकल छात्रों के खिलाफ UAPA लगाए जाने से शुरू हुई. यह पता लगाने की कोशिश करने के बजाय कि शिक्षित युवा पाकिस्तान के साथ अपनी पहचान क्यों चुनते हैं, भारत सरकार प्रतिशोधात्मक कार्रवाई का सहारा ले रही है. इस तरह के कदम युवाओं को और अलग कर देंगे.

  • HMs Mann ki baat with Kashmiri youth started with slapping UAPA against medical students for celebrating Pakistan’s win.Instead of trying to ascertain why educated youth choose to identify with Pakistan, GOI resorting to vindictive actions. Such steps will alienate them further https://t.co/l3VmhaxcTJ

    — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि गत रविवार को दुबई में खेले गए टी-20 मुकाबले में इन दोनों छात्रावासों के छात्रों समेत कई जगह युवाओं ने भारत पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.