ETV Bharat / bharat

FATF से बचने के लिए पाकिस्तान ने लखवी को सजा सुनाई : विदेश मंत्रालय

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 9:20 PM IST

लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी को लाहौर की एक अदालत द्वारा सजा सुनाने को लेकर विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि पाकिस्तान में अहम बैठकों से पहले इस तरह की कार्रवाई करना आम बात हो गई है.

MEA on sentence to Zakiur ur Rehman Lakhvi
MEA on sentence to Zakiur ur Rehman Lakhvi

नई दिल्ली : लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी को लाहौर की एक अदालत द्वारा 15 साल की सजा सुनाए जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने लखवी को सजा देने के समय और नीयत पर सवाल उठाएं हैं.

मीडिया से बात करते हुए विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्ताव ने यह कार्रवाई फरवरी में होने वाली एशिया पैसिफिक जॉइंट ग्रुप की मीटिंग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को दिखाने के लिए की गई है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए अहम बैठकों से पहले इस तरह की कार्रवाई करना आम बात हो गई है.

अनुराग श्रीवास्तव का बयान

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अपने भारत विरोधी एजेंडे को पूरा करने के लिए उन आतंकियों के साथ साजिश रच रहा है, जिनको यूएन की संस्थाओं ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ उचित कार्रवाई करे, जिससे कि पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों, आतंकियों और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सके.

पढ़ें - टॉप लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी को 15 साल की सजा

Last Updated : Jan 8, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.