ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी सर्वे को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बताया हवा हवाई, कहा- BJP का गिरा ग्राफ

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 8:16 PM IST

बसपा अध्यक्ष मायावती उस सर्वे के लेकर नाराज हैं, जिसमें चार राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का रेटिंग ग्राफ काफी ज्यादा गिरा है.

mayawati
mayawati

लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को बढ़त और वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी दिखाए जाने को लेकर बसपा ने हमला बोला है. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यह गले नहीं उतर रहा है. उन्होंने कहा कि प्री-पोल सर्वे प्रायोजित ही नहीं, बल्कि लोगों को हवा हवाई, शरारतपूर्ण और भ्रमित करने वाला ही ज़्यादा लगता है.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने महंगाई के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में उन्होंने कहा है कि कोरोना प्रकोप और अर्थव्यवस्था की 1991 जैसी जबरदस्त हुई बदहाली के कारण पूरे देश में व्याप्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की मार ने काफी लंबे समय से यहां के लोगों का जीवन त्रस्त करके रख दिया है. इससे भारतीय जनता पार्टी के प्रति जन आक्रोश व्याप्त हो गया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का रेटिंग ग्राफ काफी ज्यादा गिरा है. ऐसे समय में एक हिंदी न्यूज चैनल ने यूपी के इस बार विधानसभा का आम चुनाव होने पर भाजपा का वोट प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक दिखाया है. उसका प्री पोल सर्वे प्रायोजित ही नहीं, बल्कि लोगों को यह हवा-हवाई शरारत पूर्ण और भ्रमित करने वाला लगता है.

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सी वोटर्स के आम चुनाव के सर्वे पर हमारी पार्टी का यह मानना है कि इनका यह सर्वे वैसे ही गले के नीचे से नहीं उतर पा रहा है, जिस प्रकार से यहां साल 2007 के हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी के पक्ष में जबरदस्त माहौल होने के बावजूद, उस समय हर प्री पोल सर्वे पक्षपाती और बीएसपी की सरकार बनाने की बात कबूल कर लेने के बजाय केवल हमारी पार्टी को सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरने की ही बात कर रहा था. उस चुनाव में रिजल्ट आने पर बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी, इसलिए वर्तमान के इस प्री पोल सर्वे को भी पूर्णतया हवा-हवाई शरारत पूर्ण और भ्रामक ही कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- 2022 के विधानसभा चुनावों में यूपी समेत 4 राज्यों में सरकार बना सकती है भाजपा : सर्वे

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि इस सर्वे का खास मकसद भाजपा को मजबूत दिखाकर बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराना लगता है. यह मालूम होना चाहिए कि बीएसपी के लोग पहले से ही इस प्रकार के षड्यंत्र का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इस सर्वे के बहकावे में बिल्कुल भी आने वाले नहीं हैं, बल्कि इस सर्वे की चुनौती को स्वीकार करते हुए अब वे और भी ज्यादा जीत, जोश, हिम्मत और मेहनत से काम करेंगे. मुझे अपने लोगों के ऊपर पूरा भरोसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.