ETV Bharat / bharat

मौलाना तौकीर रजा ने दिया भड़काऊ भाषण, कहा- मुसलमानों अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है, तो एक हो जाओ

author img

By

Published : May 9, 2023, 9:18 PM IST

आइएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने बरेली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर भड़काऊ भाषण दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली में जनसभा को संबोधित करते आइएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां

बरेलीः इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने फरीदपुर में रविवार रात एक जनसभा में भड़काऊ भाषण दिया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि 'तुम्हे अतीक और अशरफ की हत्या और आजम खां की जिल्लत और रुसवाई का बदला लेना है, यही समय है कि तुम एकजुट हो जाओ. मै इतना कहूंगा कि मुसलमानों पर जब भी जुल्म और ज्यादती हुई है, उसके लिए बीजेपी जितनी जिम्मेदार है उतनी ही समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव भी जिम्मेदार हैं'.

राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि मुसलमानों तुम्हें अतीक और अशरफ की हत्या और आजम खां की जिल्लत और रुसवाई का बदला लेना है. मौलाना ने कहा कि 'अतीक और अशरफ की हत्या और आजम खां की जिल्लत में भाजपा सरकार जितनी जिम्मेदार है, समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव उससे कम जिम्मेदार नहीं हैं. मैं शेर ओ शायरी तो कर नहीं सकता, अभी मुझे कई जगह जाना है'.

मौलाना तौकीर रजा खां ने आगे कहा कि मुसलमानों अगर अब भी तुम नहीं बदले तो तुम्हारा हश्र और बुरा होगा. आइएमसी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि मुसलमान पर जब भी जुल्म और ज्यादती हुई है, उन्होंने कभी उसकी बिरादरी नहीं देखी. मुसलमानों तुम्हें मौका मिला है यह बताने के लिए कि तुम एकजुट हो जाओ. तुम्हें अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेना है. आजम खान की जिल्लत और रुसवाई का जालिम से हिसाब लेना है. इसके बाद भी तुम नहीं बदले तो तुम्हारा हश्र और बुरा होगा. आइएमसी की आयोजित जनसभा में डॉ. नफीस खान समेत तमाम पदाधिकारी और फरीदपुर के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः गुड्डू मुस्लिम का सामने आया एक और CCTV फुटेज, ओडिशा में आराम से बांह चढ़ाकर टहलते दिखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.