ETV Bharat / bharat

Heatwave in Bihar: भीषण गर्मी के चलते में NMCH में आज 6 की मौत, तीन दिन में जा चुकी है 26 जान

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 8:49 PM IST

रविवार को पटना एनएमसीएच में 6 लोगों की लू लगने से मौत हो गई. वहीं तीन दिनों में 26 लोगों की जान चली गई है. इस तरह पूरे बिहार में अबतक 40 से ज्यादा लोगों की लू से मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

Many people died due to heat stroke ptana nmch
Many people died due to heat stroke ptana nmch

पटना एनएमसीएच में सुबह 10 बजे तक लू से 4 की मौत

पटनाः बिहार में हीटवेव का कहर अपने परवान पर है. रविवार को 6 लोगों की मौत लू लगने से हो गई. वहीं अबतक तीन दर्जन से भी ज्यादा लोग गर्मी के कारण जान गंवा चुके हैं. गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे लोग हर दिन सैकड़ों की संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस कारण अस्पताल प्रसाशन में हड़कंप मची हुई है. लू से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों में भी पूरी तैयार की गई है. फिर भी लोगों की जान जा रही है.

ये भी पढ़ें: Heat Wave in Bihar: लू की चपेट में 35 जिले, 5 जिलों में वार्म नाइट का अलर्ट.. अब तक 40 से अधिक मौतें

एनएमसीएच में हो चुकी है 26 मौत: यहां हीटवेव का कहर इस कदर जारी है की अभी तक एनएमसीएच में पिछले तीन दिनों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. लू लगने से इतने लोगों की मौत होने के बाद अस्पताल प्रशासन भी चिंतित है. वहीं अस्पताल प्रबंधक डॉ ममता चौधरी ने लोगों को लू से बचने की अपील की है. साथ ही लू से पीड़ित लोगों को बचाने के लिये डॉक्टरों की बैठक कर पूरे सिस्टम को इस काम में लगा दिया गया है. वहीं हर सुविधाओं से लैस लू वार्ड भी बनाया या गया है. ताकि यहां लू से ग्रसित जो भी मरीज आ रहे हैं, उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके.

रविवार को 6 लोगों की हुई मौत: फिलहाल पटना में हीटवेव की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक डॉ ममता चौधरी ने बताया कि तीन दिनों में अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ आज 10 बजे तक चार लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद फिर 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया. उन्होंने लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. घर से बाहर भीषण लू का आलम है. इस समय सबसे ज्यादा लोगों को डेसेंट्री, डिहाईड्रेशन, डायरिया होने का लोगों को खतरा बना हुआ है.

"तीन दिनों में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ आज 10 बजे तक चार लोगों की मौत हुई है. लू से पीड़ित लोगों को बचाने के लिये डॉक्टरों की बैठक कर पूरे सिस्टम को इस काम में लगा दिया गया है. वहीं हर सुविधाओं से लैस लू वार्ड भी बनाया या गया है. ताकि यहां लू से ग्रसित जो भी मरीज आ रहे हैं, उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके" - डॉ ममता चौधरी, अस्पताल प्रबंधक, एनएमसीएच

पूरे बिहार में अबतक 42 से ज्यादा की मौत: पूरे बिहार में पिछले तीन दिनों में अबतक 42 से ज्यादा लोगों की हीटवेव के कारण जान जा चुकी है. इससे सिर्फ एनएमसीएच में ही 26 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में शेखपुरा सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना में भी 44 डिग्री तक टेंप्रेचर पहुंच गया था.

Last Updated :Jun 18, 2023, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.