ETV Bharat / bharat

पहले ब्लेड फिर ईंट और पत्थर से पीट-पीटकर कर दी हत्या, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 12:58 PM IST

दिल्ली के आदर्श नगर से जो तस्वीर सामने आई उसे यकीनन देखने की आप हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे. अगर आपने एक बार देख भी लिया तो उसे भुला नहीं पाएंगे. एक क्षण के लिए आपको लगेगा की ये तस्वीर तालिबान की है लेकिन जब पूरी वारदात को पढ़ेंगे तो सिहर जाएंगे. आसपास के लोग सदमे में हैं. रौंगटे खड़ी कर देने वाली इस वीडियो में देखिए कि आखिर कैसे नशे के लिए पैसे मांगना एक युवक को भारी पड़ा... युवक ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे ऐसी मौत मिलेगी. पढ़िए पूरी खबर...

ब्लेड, ईंट और पत्थर से पीट पीटकर हत्या
ब्लेड, ईंट और पत्थर से पीट पीटकर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर गांव में एक युवक को नशापूर्ती की लत के लिए पैसे उधार मांगना इस कदर महंगा पड़ा कि आरोपी ने बेहरमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. लोग तमाशबीन बनकर पूरी वारदात को देखते रहे. किसी ने भी छुड़वाने की जहमत नहीं उठाई. आरोपी ने युवक के सिर पर आखरी सांस तक ईंट और पत्थर के बड़े टुकड़े से वार करता रहा. हृदय को विचलित करने वाली पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई.

आदर्श नगर थाना पुलिस को मामले की पड़ताल में पता चला कि मृतक का नाम नरेंद्र (28) है, जो आदर्श नहर थाने का BC है. उसका झगड़ा इलाके के ही रहने वाले राहुल काली से हुआ था. आरोपी भी आदर्श नगर थाने का ही BC है. मृतक नरेंद्र नशे की पूर्ति के लिए राहुल से बार-बार पैसे मांग रहा था. इसपर आरोपी राहुल नाराज हो गया और उसने मृतक को आजादपुर गांव में मंदिर के पास बुलाया जहां पर आरोपी अपने भाई रोहित काली से साथ पहुंचा. दोनों भाइयों ने मिलकर नरेंद्र की पिटाई की. पहले ब्लेड से कई वार किए फिर ईंट और पत्थर से ताबड़तोड़ कई वार कर मौत के घाट उतार दिये. दोनों आरोपी उसे मरा समझकर भाग गए. सूचना आदर्श नगर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.

ब्लेड, ईंट और पत्थर से पीट पीटकर हत्या

पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी राहुल काली को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके भाई रोहित काली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम इलाके में रेड कर रही है, जो वारदात के बाद से फरार है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.