ETV Bharat / bharat

बार्ज हादसा : बचाव दल में जुटे नौसेना अधिकारियों को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:54 PM IST

चक्रवाती तूफान तौक्ते के कारण मुंबई तट पर डूबे 'बार्ज पी305' पर मौजूद लोगों को जिंदा बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता के कमान अधिकारी को सम्मानित किया गया.

बार्ज
बार्ज

मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चक्रवाती तूफान तौक्ते के कारण मुंबई तट पर डूबे 'बार्ज पी305' पर मौजूद लोगों को जिंदा बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता के कमान अधिकारी (कमांडिंग ऑफिसर) को मंगलवार को सम्मानित किया.

राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईएनएस कोच्चि के कैप्टन सचिन सिक्वेरा और आईएनएस कोलकाता के प्रशांत हंडू को राजभवन में राज्यपाल ने प्रशंसा प्रमाणपत्र दिए.

राज्यपाल ने 'बार्ज पी305' पर मौजूद लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों तथा उनके दलों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.

पढ़ें :- डीएनए से हुई बार्ज पी 305 के लापता कप्तान के शव की पहचान

सरकारी तेल कम्पनी 'ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन' (ओएनजीसी) के रखरखाव का कार्य करने वाले कर्मी 'बार्ज पी305' पर रहते हैं. चक्रवात 'तौक्ते' के कारण 17 मई को चालक दल के 261 सदस्यों के साथ बार्ज और टग वरप्रदा समुद्र में डूब गया था. हादसे में 86 लोग मारे गए थे.

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आईएनएस तलवार के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन पार्थ यू भट्ट कुछ पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण राज्यपाल से नहीं मिल सके.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.