ETV Bharat / bharat

Maharashtra Cabinet Expansion : डिप्टी सीएम अजित पवार दिल्ली रवाना, अमित शाह के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करने की संभावना

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 8:00 PM IST

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से विचार-विमर्श करने के लिए डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) दिल्ली रवाना हो गए हैं. संभावना है कि उसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा.

Maharashtra Cabinet Expansion
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार

मुंबई : महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है, जबकि महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र सामने आ गया है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने देर रात तक सीएम के आवास पर चर्चा की. हालांकि, शिंदे समूह अजित पवार को वित्त विभाग देने के साथ-साथ इसे एनसीपी के अन्य मंत्रियों को देने का कड़ा विरोध कर रहा है. वहीं कैबिनेट विस्तार में देरी होने की संभावना है क्योंकि विभागों का आवंटन अभी तक जारी नहीं हुआ है. इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज दिल्ली रवाना हो गए हैं. वह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से चर्चा करेंगे और उसके बाद कैबिनेट विस्तार पर फैसला होने की संभावना है.

वहीं राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. बीजेपी द्वारा शिवसेना को तोड़ने के बाद हाल ही में एनसीपी के अजित पवार भी सत्ता में शामिल हुए हैं. सत्ता की इन नाटकीय घटनाओं ने समीकरण बदल दिए हैं. अजित पवार एनसीपी विधायकों के साथ सरकार में शामिल हुए हैं. वहीं राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में शामिल होने के लिए शिंदे गुट के दावेदार भी मुख्यमंत्री शिंदे के पास पहुंचे हैं. पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की देर रात सीएम आवास पर बैठक हुई.

इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे पर चर्चा की. माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में फैसला लिया जाएगा. राज्य में बीजेपी और शिंदे गुट की सरकार बनी का एक साल पूरा हो गया है. दूसरी तरफ कई विधायक पिछले साल से ही मंत्री पद पाने के लिए उत्सुक हैं. फलस्वरूप कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर भरत गोगावले, संजय शिरसाट और बच्चू कडू सहित कई लोगों ने नाराजगी जताई है. व

हीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार और विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री अपने दो विभाग भी राकांपा को देने को तैयार नहीं हैं. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस दिल्ली में हुई चर्चा के बाद निर्णय लेंगे. इस वजह से तब तक मंत्रिमंडल विस्तार में देरी होने की संभावना है. चूंकि अजित पवार आज दिल्ली गए हैं. इस दौरान वह अमित शाह से मुलाकात कर विभागों को लेकर उनसे चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें - Maharashtra Politics: आधी रात तक चली CM शिंदे से फड़णवीस और अजित पवार की बैठक, सरकार में विभागों के बंटवारे पर चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.