ETV Bharat / bharat

पॉक्सो कानून के तहत न्यायायिक हिरासत में बंद महंत शिवमूर्ति शरण को मिली जमानत

author img

By PTI

Published : Nov 16, 2023, 4:55 PM IST

यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में जेल में बंद चित्रदुर्ग मुरुगराजेंद्र बृहन मठ के महंत शिवमूर्ति शरण को गुरुवार को चित्रदुर्ग जेल से रिहा कर दिया गया. महंत शिवमूर्ति शरण के खिलाफ पोक्सो के दो मामले दर्ज किए हैं. वह पिछले दिसंबर से चित्रदुर्ग जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. Chitradurga Murugarajendra Brihan Math, Mahant of Murugarajendra Brihan Math, Mahant Shivmurti Sharan.

Mahant Shivmurti Sharan
महंत शिवमूर्ति शरण

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग मुरुगराजेंद्र बृहन मठ के महंत शिवमूर्ति शरण को गुरुवार को यहां जेल से रिहा कर दिया गया, जो पॉक्सो कानून के तहत आरोपों में पिछले साल सितंबर से हिरासत में थे. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें आठ नवंबर को जमानत दे दी. चित्रदुर्ग के द्वितीय अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय ने बुधवार को जिला कारागार के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उच्च न्यायालय द्वारा तय शर्तों का परीक्षण और दस्तावेजों का सत्यापन कर महंत को रिहा किया जाए.

अधिकारियों ने बताया कि आदेश की प्रति समय पर संबंधित अधिकारियों को नहीं पहुंची, इसलिए महंत को रिहा नहीं किया जा सका था. उन्होंने कहा कि जमानत की शर्तों के अनुसार उन्हें चित्रदुर्ग के बाहर भेजा जाएगा. खबरों के अनुसार वह मठ की दावणगेरे शाखा में रह सकते हैं.

  • #WATCH | Karnataka | Shivamurthy Murugha Sharanaru, the pontiff of Murugharajendra Bruhanmutt, Chitradurga, was released today after bail was granted to him in a POCSO case against him pic.twitter.com/Z4xrWLVLGO

    — ANI (@ANI) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महंत ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मैं चुप रहूंगा, कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. मैं आपसे सहयोग का अनुरोध करता हूं. अदालती कार्यवाही चल रही है, मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. हमारे वकीलों ने आपको सबकुछ बताया होगा, आपको उनका पक्ष प्रकाशित करना चाहिए.'

मैसुरू के एक गैर-सरकारी संगठन ने महंत और चार अन्य के खिलाफ शिकायत दायर कर आरोप लगाया था कि उन्होंने मठ के विद्यालय में पढ़ने वाले और उसके छात्रावास में रहने वाले नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.