ETV Bharat / bharat

Republic Day: काल्पनिक मुद्दों से लोगों को गुमराह करने वालों की उपराज्यपाल ने की आलोचना

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 8:51 PM IST

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने उन लोगों की आलोचना की है जो केंद्र शासित प्रदेश में जनसांख्सिकीय बदलाव (Demographic Changes in Union Territories) जैसे काल्पनिक मुद्दों के बारे में अफवाह फैलाकर लोगों को भड़काते हैं.

Lieutenant Governor Manoj Sinha
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने काल्पनिक मुद्दों से लोगों को गुमराह करने वालों की आलोचना की है. उप राज्यपाल ने कहा कि पहाड़ी राज्यों की तर्ज पर भूमि आरक्षण का प्रावधान किया (made provision for land reservation) गया है.

उपराज्यपाल ने यहां गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीवंत पर्यटन क्षेत्र के लिए जम्मू-कश्मीर में शांति जरूरी है जिससे रोजगार एवं राजस्व में बढ़ोतरी होती है. उन्होंने सभी से अपील की कि आतंकवाद का खात्मा करने और पड़ोसी देश द्वारा बनाए गए आतंक के माहौल को समाप्त करने का संकल्प लें.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में जनसांख्यिकीय बदलाव के बारे में अफवाह फैलाकर जनता को भड़का रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि समाज का एक वर्ग ऐसा है जो जनसांख्यिकीय बदलाव जैसे काल्पनिक मुद्दों के बारे में लोगों को गुमराह करता रहा है और इस बहाने मेहनतकश एवं जरूरतमंद लोग अपनी ही जमीन से दूर हो गए हैं और जरूरत के मुताबिक इसका इस्तेमाल करने से वंचित हैं.

उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार मजबूत जम्मू-कश्मीर का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है और हम शांति, वृद्धि, समृद्धि और सबसे पहले जनता के मंत्र के साथ आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि केंद्र शासित प्रदेश का हर नागरिक समृद्ध बने एवं शांतिपूर्ण जिंदगी जिए. उपराज्यपाल ने एमए स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित गणतंत्र दिवस समारोहों का नेतृत्व किया.

यह भी पढ़ें- railway ntpc exam student protest : रेल मंत्रालय ने बनाई समिति, वैष्णव की अपील- कानून हाथ में न लें अभ्यर्थी

सिन्हा ने कहा कि पहाड़ी राज्यों की तर्ज पर केंद्र शासित प्रदेश में भूमि आरक्षण का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं जमीन मालिकों और किसानों को आश्वस्त करता हूं कि ये सभी बदलाव उन्हें सशक्त करने के उद्देश्य से किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.