ETV Bharat / bharat

आरजेडी के लिए 'अनगाइडेड मिसाइल ' क्यों बन गए लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ?

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:56 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Chief Minister Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई बार तो उनके बयान पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं. जानकार तो उनको पार्टी के लिए अनगाइडेड मिसाइल तक बता रहे हैं. राजनीति विश्लेषकों ने तेज प्रताप (RJD MLA Tej Pratap Yadav) के बयानों को तेजस्वी की तरह पार्टी में शीर्ष पद नहीं दिए जाने का गुस्सा करार दिया है.

TEJ PRATAP YADAV
TEJ PRATAP YADAV

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए अनगाइडेड मिसाइल बन गए हैं. अब उन्होंने पार्टी के एमएलसी सौरभ कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलकर नेतृत्व की मुसीबत बढ़ा दी है. तेज प्रताप ने कहा कि पैसे के बल पर सौरभ एमएलसी बने हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों का पैसा लूटकर सौरभ अमीर बने हैं. वह इतना अमीर बन चुके हैं कि 50 लाख का बाथरूम बना रहे हैं. पार्टी नेता के खिलाफ उनका यह बयान अब पार्टी के लिए ही सिरदर्द बन गया है.

यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने अपना और पार्टी का मजाक उड़ाया है. बल्कि, इससे पहले भी उन्होंने पार्टी को शर्मसार करने के लिए कई बयान जारी किए हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव का कद ऊंचा होने के कारण असुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि लालू की अनुपस्थिति में सारे निर्णय तेजस्वी लेते हैं. लालू फिलहाल चारा घोटाला मामले में सलाखों के पीछे हैं.

तेजस्वी के कारण तेज प्रताप असहज: जब से लालू जेल गए हैं, उन्होंने तेजस्वी को पार्टी सौंप दी है. अब तेजस्वी ही सभी महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं, जिससे तेज प्रताप असहज महसूस (Tej Pratap uncomfortable because of Tejashwi) करते हैं. भले ही तेज प्रताप सबसे बड़े हैं, लेकिन छोटा भाई पार्टी में शीर्ष पर है . तेजस्वी लालू यादव के राजनीतिक उत्तराधिकारी भी हैं. ये सब बातें तेज प्रताप को अपना नियंत्रण खोने के लिए प्रेरित करती हैं और बार-बार वह पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ विवादित बयान देते रहते हैं. पिछले साल तेज प्रताप ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और उन्हें आरएसएस का सहयोगी बताया था. इससे पहले वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए की गई 'लोटा' टिप्पणी अभी भी पार्टी नेताओं को परेशान करती है.जब पार्टी में रघुवंश के राजद से बाहर होने की अटकलें चल रही थी तब तेज प्रताप ने कहा था कि अगर कोई समुद्र से पानी का एक लोटा निकालेगा तो इससे ज्यादा असर नहीं होगा.

रामचंद्र पूर्वे को लगाई थी फटकार: 2018 में तेज प्रताप ने तत्कालीन राजद राज्य इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को फटकार लगाई थी और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पूर्वे ने उनके साथ काम करने वाले लोगों की अनदेखी करना शुरू कर दिया था. कई बार लालू और राबड़ी दोनों ने तेज प्रताप को समझाने की पूरी कोशिश की कि वे ऐसे बयान न दें जो पार्टी के खिलाफ हो, लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार गई.

तेज प्रताप पर कार्रवाई से परहेज: नाम ना छापने का अनुरोध करते हुए राजद के एक वरिष्ठ नेता ने ईटीवी भारत को बताया कि तेज प्रताप के बारे में एक भी शब्द बोलने की हिम्मत नहीं है, भले ही उनके बयानों से पार्टी की छवि खराब होती है तो हो. राजद नेता ने कहा कि "अगर कोई अन्य कार्यकर्ता या पार्टी का नेता पार्टी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करता तो शीर्ष नेतृत्व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता. तेज प्रताप के मामले में लालू जी भी ज्यादा नहीं बोलते हैं, यह जानते हुए कि तेज प्रताप का बयान पार्टी लाइन के खिलाफ है.''

तेज प्रताप ने किसी को नहीं बख्शा: सच तो यह है कि तेज प्रताप किसी को नहीं बख्शते हैं. पार्टी एमएलसी की बात तो छोड़िए उन्होंने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर भी हमला बोला था. उस कड़ी में भी सभी ने चुप्पी साधे रखी और इस मुद्दे पर सभी लोग चुप्पी साधे हुए हैं. तेज प्रताप मानते हैं कि परिवार में सबसे बड़ा बेटा होने के नाते उन्हें नेचुरल उत्तराधिकार मिलना चाहिए, लेकिन तेजस्वी ही पार्टी को नियंत्रित करते हैं जो तेज प्रताप को नागवार गुजरता है.

तेज प्रताप की RJD में शीर्ष पद की चाह: राजनीति विश्लेषकों डॉक्टर संजय कुमार ने तेज प्रताप के बयान को तेजस्वी की तरह पार्टी में शीर्ष पद न दिए जाने का गुस्सा करार दिया. उन्होंने कहा कि ''तेजस्वी की तरह, लालू के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप राजद नेताओं से सम्मान चाहते हैं, लेकिन वे लालू जी और तेजस्वी को सम्मान देते हैं. तेज प्रताप को तभी सम्मान मिलेगा जब वो पार्टी के लिए असहज वातावरण पैदा करने के बजाय खुद को एक परिपक्व और गंभीर नेता बना लें. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से कार्यकर्ताओं में भी गलत संदेश जाता है क्योंकि तेज प्रताप लालू के बेटे होने का फायदा उठाते हैं.''

डॉक्टर संजय कुमार ने आगे कहा कि ''तेज प्रताप के दिल में दर्द है कि बड़ा बेटा होते हुए भी वह राजद के उत्तराधिकारी नहीं हैं. यही कारण है कि मीडिया में बने रहने के लिए वह इस तरह का बयान देते रहते हैं, लेकिन वह यह समझने में विफल रहते हैं कि मीडिया भी राजद के नेताओं की तरह उनको सीरियसली नहीं लेती है.

ये भी पढ़ें- 'नासमझ समझने की भूल करने वालों' पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.