ETV Bharat / bharat

पुराने अंदाज में लौटे लालू : कांग्रेस के भक्त चरण दास पर कसा तंज, गठबंधन पर कही ये बात

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:03 PM IST

दिल्ली से पटना के लिए रवाना होने से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि उपचुनाव में उनकी पार्टी दोनों सीटें जीतेगी. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास पर भी तीखा हमला किया. देखें पूरी खबर.

raw
raw

नयी दिल्ली/पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि आज मैं करीब साढ़े तीन साल के बाद पटना जा रहा हूं. बिहार में तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान में विधानसभा उपचुनाव होना है. दोनों सीटों पर राजद लड़ रही है. पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस मांग रही थी. हमने यह सीट कांग्रेस को नहीं दिया क्योंकि वह हार जाती. जमानत जब्त हो जाता.

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास ने कहा है कि राजद दौर BJP का गठबंधन उपचुनाव के बाद होगा और दोनों मिलकर सरकार बना सकती है. इस तरह के दावों में कोई दम नहीं है. भक्त चरणदास को बिहार के बारे में कुछ नहीं पता. लालू ने भक्तचरण दास पर अपने अंदाज में तंज भी कसा.

लालू ने कहा कि एक महीना के लिए हम पटना जा रहे हैं. स्वास्थ्य पहले से ठीक है. डॉक्टरों की सलाह के बाद ही पटना जा रहा हैं. BJP कह कर रही है कि हेल्थ ग्राउंड पर हम बाहर आए हैं और चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं तो इस तरह के दावे में कोई दम नहीं है. हमारे किसी चीज पर भी रोक नहीं है. आधा सजा काट चुके हैं हम.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी, परिवार एकजुट है. मेरे बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी में हाशिए पर नहीं हैं. तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों मजबूती से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. हमारे दोनों बेटे पार्टी को मजबूत बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें-कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने की अफगानिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की निंदा

बता दें चारा घोटाला में सजा काटने के बाद लालू यादव को कुछ महीने पहले जमानत मिली थी. आज वह दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं. बिहार में उपचुनाव से पहले ही राजद और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका हैं. दोनों सीटों पर राजद और कांग्रेस उम्मीदवार उतारी है. कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट थी लेकिन उपचुनाव में राजद ने कांग्रेस को यह सीट नहीं दी जिसके बाद गठबंधन टूट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.