ETV Bharat / bharat

आदि कैलाश यात्रा दो महीने के लिए स्थगित, खराब मौसम के कारण KMVN ने लिया फैसला

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 1:33 PM IST

धारचूला से चलने वाली आदि कैलाश यात्रा को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है. मौसम खराब होने की वजह से कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यह फैसला लिया है. ऐसे में अब आदि कैलाश यात्रा अक्टूबर से शुरू होगी.

Etv Bharat
आदि कैलाश यात्रा दो महीने के लिए स्थगित

देहरादून/पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) ने सीमांत क्षेत्र धारचूला से चलने वाली आदि कैलाश यात्रा दो महीने के लिए स्थगित कर दी है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने बताया कि खराब मौसम और बार-बार सड़क अवरुद्ध होने के कारण आदि कैलाश यात्रा को सितंबर तक रोक दिया गया है. उन्होंने बताया अभी तक यात्रियों के लिए 30 दल आदि कैलाश की यात्रा कर चुके हैं.

  • Pithoragarh, Uttarakhand | Kumaon Mandal Vikas Nigam has postponed Aadi Kailash Yatra running from the border area Dharchula for two months.

    Dhan Singh Bisht, manager of Kumaon Mandal Vikas Nigam, says, "The Adi Kailash Yatra has been suspended till September due to bad weather… pic.twitter.com/oG0FKuyzyo

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है आदि कैलाश यात्रा: स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ऊं पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही प्रमुखता दी गई है. पिथौरागढ़ जिले में भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित आदि कैलाश की छवि कैलाश पर्वत की जैसी है. मान्यता है कि आदि कैलाश पर भी समय-समय पर भोले बाबा का निवास रहा है. वेद पुराणों के अनुसार पास ही स्थित पार्वती सरोवर में माता पार्वती का स्नान स्थल हुआ करता था. ऊं पर्वत तीन देशों की सीमाओं से लगा हुआ है. इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन रामायण, महाभारत और पुराणों में मिलता है.

ये भी पढ़ें: मौसम ने डाली बाधा: आदि कैलाश यात्रा रोकी गई, बीच रास्ते में फंसे तीर्थयात्री, 30 जून तक नहीं बनेंगे इनर लाइन परमिट

कहां है आदि कैलाश: आदि कैलाश हिन्दू सनात धर्म में एक विशेष स्थान रखता है. आदि कैलाश का संबंध भगवान शिव से है. इसे हिंदू धर्म में एक पवित्र स्थान माना जाता है. आदि कैलाश को शिव कैलाश, छोटा कैलाश, बाबा कैलाश और जोंगलिंगकोंग पीक के नाम से भी जाना जाता है. आदि कैलाश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित है. आदि कैलाश को तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत की प्रतिकृति माना जाता है. आदि कैलाश भारत-तिब्बत सीमा के नजदीक है. आदि कैलाश की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 5,945 मीटर है.

ये भी पढ़ें: आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, धुएं के गुबार में 'गुम' हुई पहाड़ी

Last Updated : Jul 6, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.