ETV Bharat / bharat

घबराएं नहीं...बर्ड फ्लू का है इलाज, जानें कैसे बचें ह्यूमन ट्रांसमिशन से

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:06 AM IST

भारत में एक बार फिर से बर्ड फ्लू फैल रहा है. देशभर के कई राज्यों में सैकड़ों पक्षी मरे पाए जा रहे हैं. राजस्थान के कई जिलों में बर्ड फ्लू की भयानक आशंका दिखाई दे रही है. बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रदेश के चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू

जयपुर : एक ओर देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां हो रही हैं. दूसरी ओर भारत में बर्ड फ्लू फैल रहा है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और केरल समेत कई राज्यों में सैकड़ों पक्षी मरे पाए जा रहे हैं. आसमान से गिरकर जमीन पर तड़पकर दम तोड़ रहे हैं और ये लक्षण किसी एक पक्षी में नहीं, बल्कि कई प्रजातियों में दिखाई दे रहे हैं.

राजस्थान के कई जिलों में बर्ड फ्लू की भयानक आशंका दिखाई दी है. जयपुर में पक्षी मर रहे हैं, झालावाड़ में प्रमाणित हो चुका है, कि पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो रही है. अजमेर में कौए जमीन पर गिरकर तड़पकर मरते हुए मिल रहे हैं. पाली में तो 10 जनवरी तक धारा 144 लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. पाली के सुमेरपुर के नीलकंठ मंदिर में मरे पाए गए पक्षियों के शव PPE किट पहनकर उठाए गए.इसी बीच चिकित्सकों का कहना है कि पक्षियों में मिलने वाला बर्ड फ्लू इंसानों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है यहां तक कि समय पर इलाज नहीं मिलने पर इंसान की जान तक जा सकती है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रदेश के चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी किया है और सभी सीएमएचओ को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया है. मामले को लेकर प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर के के शर्मा का कहना है कि पक्षियों में मिलने वाला बर्ड फ्लू हवा के माध्यम से फैल सकती है. इसका वायरस अगर मानव शरीर में प्रवेश करता है तो इंसान गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो सकता है और आसानी से ह्यूमन ट्रांसमिशन बर्ड फ्लू का इंसानों में हो सकता है.

इन कारणों से हो सकता है ह्यूमन ट्रांसमिशन...
हेल्थ डायरेक्टर केके शर्मा का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने के मामले देखने को मिल रहे हैं तो ऐसे में काफी संभावना बन जाती है कि यह वायरस मानव शरीर में भी प्रवेश कर जाए. डॉक्टर शर्मा का कहना है कि बर्ड फ्लू हवा के माध्यम से इंसानों में पहुंच सकता है.

बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू

स्वाइन फ्लू फैला था इसी तरह...
कुछ सालों पहले n1h1 यानी स्वाइन फ्लू के मामले भी इसी तरह से आए थे इसके बाद धीरे धीरे इसने भयानक रूप ले लिया था. डॉक्टर केके शर्मा ने बताया कि आमतौर पर सूअरों में पाए जाने वाला फ्लू इंसानों में प्रवेश कर गया था और तब स्वाइन फ्लू के कारण बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए थे. इस बीमारी के कारण काफी लोगों की मौत भी हुई थी. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि अगर बर्ड फ्लू इंसानों में फैलता है तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू

यह भी पढ़ें- भारत में एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रकोप का इतिहास, जानें सब कुछ

राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. आपको बताते हैं कि ये वायरस पक्षियों के लिए ही नहीं इंसानों के लिए भी बेहद खतरनाक है, आपको बर्ड फ्लू के लक्षण जानना चाहिए.

लक्षण दिखे तो तुरंत कराएं इलाज-
चिकित्सकों का कहना है कि बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के बाद व्यक्ति में बुखार सर्दी जुखाम हाथ पैरों में दर्द सिर में दर्द आदि के लक्षण दिखाई देना शुरू हो जाते हैं. आमतौर पर स्वाइन फ्लू में भी इसी तरह के लक्षण मरीज में नजर आते हैं. अगर किसी भी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.