ETV Bharat / bharat

अमेठी की बदौलत राजनीति चमकाते रहे लेकिन पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की : ईरानी

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 8:53 PM IST

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 50 बिस्तरों के आयुर्वेद चिकित्सालय सहित 16 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया.

Keep
Keep

अमेठी (उप्र) : अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करने पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आजादी के बाद से जो परिवार (गांधी परिवार) अमेठी से चुनकर दिल्ली जाता रहा. वहां अपनी राजनीति को यहीं की बदौलत चमकाता रहा, उसने अमेठी के लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पराजित करने वाली स्‍मृति ईरानी ने उनका नाम लिए बिना गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि लोग लंबे समय तक अमेठी से चुनकर गए लेकिन यहां के विकास के विषय में नही सोचा. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, यहां विकास कार्य बहुत तेजी में हो रहा है.

स्मृति ईरानी शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अमेठी को अपना घर और परिवार बताते हुए उन्होंने कहा कि वह जानती हैं कि परिवार की देखभाल कैसे की जाती है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि जब से देश में आयुष मंत्रालय की स्थापना हुई है, उसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं और आज इसका बाजार एक लाख करोड़ का है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान आयुर्वेद को लेकर लोगों के बीच नई चेतना का संचार हुआ है और आयुर्वेद की दवाएं, जड़ी बूटियों ने कोविड से लड़ने मदद की है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के दौरान किसी को भूखा नहीं रहने दिया और देश के 80 करोड़ एवं अमेठी के 14 लाख परिवारों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है. स्मृति ने कहा कि किसान सम्मान योजना के तहत अमेठी के ढाई लाख किसानों को फायदा मिल रहा है.

ईरानी ने कहा कि आप सब ने देखा है कोरोना महामारी के दौरान कोरोना की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजना पड़ता था लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐसी व्यवस्था की कि कोरोना वायरस की जांच अमेठी में हो रही है.

उन्होंने कहा कि जो अमेठी में 70 साल में नहीं हुआ वह हमारी सरकार ने थोड़े समय में करके दिखा दिया. उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में अमेठी की चिकित्सा व्यवस्था सक्षम है.

जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने के बाद ईरानी ने कहा कि 70 साल तक अमेठी को तमाम सुविधाओं से वंचित रखा गया, यहां तक कि अमेठी में एक ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं था लेकिन आज अमेठी में सात ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं और ऑक्सीजन के क्षेत्र में अमेठी पूरी तरह से आत्मनिर्भर है.

यह भी पढ़ें-यूपी में वायरल फीवर का कहर जारी, सरकार के कदमों में झुक रही जनता बेचारी

उन्होंने कहा कि मैं अमेठी में रहूं या बाहर, मैं हर पल अमेठी की खबर रखती हूं. प्रशासन के संपर्क में रहती हूं और मेरा अधिकारियों से यह साफ कहना है कि मेरी अमेठी के लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. जगदीशपुर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन, ट्रॉमा सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे मौजूद रहे. ईरानी ने अधिकारियों से ट्रॉमा सेंटर की चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.