ETV Bharat / bharat

केईए ने राज्य संचालित बोर्ड और निगमों की भर्ती परीक्षा के लिए 'ड्रेस कोड' जारी किया

author img

By PTI

Published : Nov 14, 2023, 8:43 PM IST

Karnataka Examination Authority
कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने बोर्ड और निगमों की भर्ती परीक्षा के लिए ड्रेस कोड घोषित कर दिया है. इसके मुताबिक ब्लूटुथ, ईयरफोन समेत कई अन्य के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. Dress code, Karnataka Examination Authority, KEA, recruitment exams

बेंगलुरु : कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने राज्य में 18 और 19 नवंबर को सरकार द्वारा संचालित बोर्ड और निगमों की भर्ती परीक्षा के लिए 'ड्रेस कोड' जारी किया है. केईए ने प्रतिबंधित वस्तुओं की एक सूची भी जारी की है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, 'पेन ड्राइव', 'ईयरफोन', 'माइक्रोफोन', 'ब्लूटूथ' और कलाई घड़ी शामिल हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर इनका उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.

परीक्षा कक्ष में 'ब्लूटूथ' उपकरणों के उपयोग को रोकने के लिए सिर पर टोपी या कोई अन्य कपड़ा पहनना प्रतिबंधित है. मास्क पर भी प्रतिबंध है. पेंसिल, कागज, रबड़, 'ज्योमेट्री बॉक्स' और 'लॉग टेबल' पर भी रोक लगा दी गई है. महिला परीक्षार्थियों को अत्यधिक कढ़ाई, फूल या बटन वाले वस्त्र पहनने की अनुमति नहीं है. उनके परीक्षा कक्ष के अंदर पूरी आस्तीन के कपड़े, जींस पैंट, ऊंची एड़ी के जूते या चप्पल पहनने पर भी रोक है.

'मंगलसूत्र' और 'कलुंगुरा' (पैर में पहनी जाने वाली बिछिया) को छोड़कर धातु के आभूषण पहनने की मनाही है. पुरुष परीक्षार्थियों को आधी आस्तीन वाली शर्ट पहनने के लिए कहा गया है और परीक्षा के दिन पूरी आस्तीन वाली शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है. केईए के अनुसार, पुरुष परीक्षार्थी साधारण पतलून पहन सकते हैं, लेकिन 'कुर्ता पायजामा' और जींस पैंट की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा, 'पुरुष परीक्षार्थी सादे कपड़े पहनें. परीक्षा कक्ष के अंदर जूते पहनने की मनाही है.'

ये भी पढ़ें - फटी जींस, हाफ पैंट, बरमूडा पहनकर आए तो नहीं मिलेगा प्रवेश, जेके मंदिर में ड्रेस कोड लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.