उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) को लेकर तैयारियां अब परवान चढ़ने लगी हैं. ऐसे में इन तैयारियों को अंतिम रूप देने और चिंतन शिविर के लिए स्थान का चयन करने के लिए कांग्रेस के सीनियर लीडर आज उदयपुर के दौरे पर रहे. बुधवार को इस चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन दिल्ली से उदयपुर (Ajay Maken In Udaipur) के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं सीएम अशोक गहलोत भी जयपुर से विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मेवाड़ी अंदाज में इन नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट इन्हें रिसीव करने पहुंचे. तीनों नेताओं ने पदाधिकारियों के चर्चा करने के साथ ही शिविर के लिए होटलों का जायजा भी लिया. वहीं मीडिया से बातचीत में केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए चिंतन शिविर गेम चेंजर साबित होगा.
गोविंद सिंह डोटासरा (Maken To Meet Gehlot In Udaipur) मंगलवार शाम को ही उदयपुर दो दिवसीय प्रवास पर पहुंच गए थे. अब 10:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान से जयपुर से उदयपुर पहुंचे. ये सभी नेता कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर विशेष रणनीति और खाका तैयार करेंगे. फिलहाल चिंतन शिविर को लेकर स्थान का चयन आज की इस बैठक में तय किया जाएगा. चिंतन शिविर में करीब 400 से ज्यादा नेताओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है इसलिए सात से आठ होटलों में नेताओं को रुकवाने का इंतजाम किया जा रहा है.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हमें गर्व है कि एआईसीसी ने इस चिंतन शिविर के लिए उदयपुर को चुना. इस चिंतन शिविर से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. इस दौरान मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार के रवैए पर प्रहार किया. कहा कि देश के 100 से ज्यादा अधिक बुद्धिजीवियों ने देश के वर्तमान ढांचे को बचाने के लिए चिट्ठी लिख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री कुछ बोल नहीं रहे. बुधवार को माकन और वेणुगोपाल के बाद मुख्यमंत्री गहलोत भी विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस शिविर में कांग्रेस पार्टी के देशभर के नेता बड़ी संख्या में शामिल होंगे. ऐसे में चिंतन शिविर राजस्थान में होना महत्वपूर्ण है. चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है.
चिंतन बैठक को लेकर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ लीडरों ने दिन भर होटलों का निरीक्षण किया. इससे पहले सीएम गहलोत सीधे शहर के ताज अरावली होटल पहुंचे. उनके साथ होटल परिसर में मंत्रिगण व स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी अजय माकन, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी के सदस्य तरुण कुमार सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने यहां कुछ देर मंत्रियों के साथ वार्ता की और फिर सभी शहर के अनंता रिजॉर्ट की ओर प्रस्थान कर गए. यहां मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने शिविर के लिए वेन्यू और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. माना जा रहा है कि अनंता रिजॉर्ट मेंं ही मुख्य आयोजन होगा. हालांकि मुख्यमंत्री के अंतिम निर्णय के बाद ही किसी एक नाम पर मुहर लग पाएगी.
वर्तमान हालात के अनुसार होंगे संगठनात्मक बदलाव: वेणुगोपाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर को लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा परिचर्चा के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल देर शाम दिल्ली के रवाना हो गए. इस बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए चिंतन शिविर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चिंतन शिविर पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित होगा. वर्तमान हालात के अनुसार संगठनात्मक बदलाव भी किेए जाएंगे. वहीं उन्होंने इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर को पार्टी के लिए टर्निंग प्वाइंट बताया. उन्होंने कहा कि शिविर से कई स्ट्रक्चरल बदलाव भी होंगे.
13 से 15 मई तक आयोजित होने वाला चिंतन शिविर पार्टी का क्रांतिकारी कदम होगा. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह के हालात हैं उसमें चिंतन शिविर मील का पत्थर साबित होगा. वहीं कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के लिहाज से भी चिंतन शिविर महत्वपूर्ण साबित होगा. वेणुगोपाल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन, गोविंद सिंह डोटासरा और कैबिनेट के कई मंत्री उदयपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.