ETV Bharat / bharat

पाक की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने मनाया जश्न, तीन निलंबित

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:17 PM IST

पाक की जीत कश्मीरी छात्रों ने मनाया का जश्न
पाक की जीत कश्मीरी छात्रों ने मनाया का जश्न

टी-20 विश्वकप के मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था, जिसके बाद देश के स्थानों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं. आगरा में भी कश्मीरी छात्रों ने पाक की जीत पर नाले लगाकर खुशी मनाई थी. इस मामले में तीन छात्रों को निलंबित किया गया है.

आगरा : टी-20 किक्रेट वर्ल्डकप (T20 World Cup) में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी. इसके बाद पाकिस्तान की जीत का जश्न आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कश्मीरी छात्रों ने जश्न मनाया था. पाकिस्तान की जीत को लेकर छात्रों ने वॉट्सएप स्टेटस भी लगाया था, जब कश्मीरी छात्रों के वॉट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट और जश्न का वीडियो वायरल हुआ तो जिला प्रशासन और पुलिस महकमा में खलबली मच गई. इस पर भाजपा और हिंदुवादी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

भाजपा नेताओं ने पुलिस और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन से आरोपी छात्र छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शिकायत की. इस पर मंगलवार शाम को पुलिस टीम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची और आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को हिरासत में लेकर अपनी छानबीन शुरू की. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के आधार पर भाजपा नेता शैलू पंडित की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई और एफआईआर दर्ज की जा रही है.

जानकारी देते एसपी सिटी विकास कुमार

भाजपा युवा मोर्चा आगरा महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने बताया कि मुझे मंगलवार दोपहर 3 बजे यह जानकारी मिली थी कि बिचपुरी स्थित आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी तीन स्टूडेंट ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत तेरे टुकड़े होंगे'...जैसे नारे लगाए थे. टी-20 किक्रेट वर्ल्डकप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का कश्मीरी छात्रों ने जश्न मनाया था. इसकी जानकारी होने पर मैं और भाजपा युवा मोर्चा के बृज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत के साथ आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज आया. इस बारे में कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की. हॉस्टल प्रबंधन ने बताया कि पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले छात्रों को चिन्हित करके उन्हें सस्पेंड करने की जानकारी दी. इस पर मैंने सीओ लोहामंडी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर आ गई है. पुलिस को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कश्मीरी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.

कश्मीरी छात्रों के खिलाफ शिकायत.
कश्मीरी छात्रों के खिलाफ शिकायत.

यह भी पढ़ें- NIA ने वाजे की नजरबंदी याचिका का विरोध करते हुए कहा- जेल से छूटने पर हो सकते फरार

सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी
भाजपा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि सोशल मीडिया में आरबीएस इंडियन कॉलेज के छात्र इश्तियाक, शोहेब और दो-तीन अन्य अभद्र टिप्पणी और नारेबाजी के साथ ही वॉट्सएप पर स्टेटस भी लगाया था, जिससे स्क्रीन शॉट हमारे पास आए. इसके आधार पर शिकायत दी है. जो भारत में रहकर उसे तोड़ने की बात करेगा. उसके लिए हमारे प्रदेश और आगरा में कोई जगह नहीं है.

आरबीएस कॉलेज के निदेशक डॉ. बीएस कुशवाह ने बताया कि 24 अक्तूबर को पाकिस्तान की जीत पर कुछ छात्रों ने अपने स्टेटस लगाए. यह मामला संज्ञान में आने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जांच की, जिसमें तीन छात्रों के नाम सामने आए. प्रथम दृष्टया प्रॉक्टोरियल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर तीनों छात्रों को संस्थान ने सस्पेंड कर दिया था. इसके साथ ही सूचना एआईसीटीई और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की गई है. क्योंकि, प्रधानमंत्री की सुपर स्पेशल स्कीम के तहत इन स्टूडेंट को यहां दाखिला मिला है.

वायरल वीडियो नहीं है आगरा का
कश्मीरी छात्रों के व्हाट्सएप स्टेटस स्क्रीन शार्ट के साथ ही एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इस बारे में जगदीशपुरा पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो आगरा का नहीं है. क्योंकि, वीडियो में छात्राएं दिख रही हैं, जबकि आगरा का मामला वॉट्सएप स्टेटस के स्क्रीन शॉट वायरल होने का है. हम भी वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.