ETV Bharat / bharat

करवा चौथ स्पेशल : राशि के अनुसार पत्नियां करें ये खास श्रृंगार, पति दें ये उपहार, बढ़ेगा प्यार

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:22 PM IST

कैसा रहेगा करवा चौथ का पर्व, राशि अनुसार पति अपनी पत्नी को ये खास उपहार दें एवं पत्नी क्या ख़ास श्रृंगार करे और आपको हर प्रकार का लाभ मिले बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

Karwa Chauth
Karwa Chauth

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : इस बार करवाचौथ पर पति लाल रंग का परिधान पत्नी को दें. साथ ही पूजा की थाली में पांच मेवे रखें, श्रृंगार में लाल बिंदी लगाएं. सुर्ख लाल रंग के कपड़े आप और आपके पति के बीच प्यार के रंग को भर देंगे. चंद्र को जल अर्क देने से पहले 9 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ महेश्वराय नमः

लाभ: पति को दीर्घायु प्राप्त होगी.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : करवा चौथ पर सबसे शुभ रंग सिल्वर हो सकता है. इस बार पति पत्नी को चांदी की पायल उपहार में दें. पूजा थाली में विशेष रूप से मुश्कपूर दें. श्रृंगार में मंगलसूत्र उपहार के तौर पर दे सकते हैं. चन्द्र को जल अर्क देने से पहले 6 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ सम्भवायै नमः

लाभ: पति -पत्नी में अनबन दूर होगी.

राशि के अनुसार पति दें उपहार, बढ़ेगा प्यार.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : इस बार करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को उपहार में हैंड बैग देने के साथ ही पूजा की थाली में विशेष रूप से इलाइची रखें, श्रृंगार में पत्नी को हरी चुड़िया दें. चन्द्र को जल अर्क देने से पहले 5 बार मन्त्र का जाप करें-

ॐ वामदेवाय नमः

लाभ : पति को नौकरी /तरक्की के योग.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को उपहार के तौर पर मोबाइल दे सकते हैं. इससे दोनों के बीच प्यार की घंटी हमेशा बजती रहेगी. पूजा की थाली में विशेष तौर पर मिश्री रखें. श्रृंगार में हाथ के कंगन भी उपहार में दे सकते हैं. चन्द्र को जल अर्क देने से पहले 11 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ स्वर्गायै नमः

लाभ : पति को कोर्ट कचहरी समस्या दूर/न्याय मिलेगा.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : इस बार करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को उपहार में हाथ की घड़ी (wrist watch) दे सकते हैं. पूजा की थाली में विशेष रूप से एक फल रखें. श्रृंगार में पायल गिफ्ट कर सकते हैं. चन्द्र को जल अर्क से पहले 10 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ पर्मात्माये नमः

लाभ: लोगों की ईर्ष्या कम होगी.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : करवा चौथ पर ब्रेसलेट पहनने से आप और आपके पति के साथ संबंधों में मजबूती आएगी. इसलिए पति पत्नी को ब्रेसलेट उपहार के तौर पर दे सकते हैं. पूजा की थाली में विशेष रूप से दूर्वा रखें. श्रृंगार में बिछुए भी उपहार के तौर पर दे सकते हैं. चन्द्र को जल अर्क से पहले 14 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ सोमायै नमः

लाभ: घर में बरकत/अचानक धन लाभ के योग.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : महिलाओं को ग्रहों की स्थिति से समझ आता है कि इस बार करवा चौथ पर आपको सिल्वर या फिर गोल्डन रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. उपहार में पत्नी को चांदी की अंगूठी दें. दोनों के संबंधों में मधुरता आएगी. पूजा की थाली में विशेष रूप से गंगाजल रखें. श्रृंगार में फूलों का गजरा दें. चन्द्र को जल अर्क से पहले 15 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ सदाशिवायै नमः

लाभ : सन्तान सुख मिलेगा.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : इस करवा चौथ पति अपनी पत्नी को उपहार में गले का हार दें. पूजा की थाली में विशेष रूप से गुलाब के फूल रख सकते हैं. श्रृंगार में नोज पिन भी पत्नी को उपहार में दे सकते हैं. चन्द्र को जल अर्क से पहले 9 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ प्रजापतायै नमः

लाभ: पति -पत्नी एक दूसरे का सत्कार करेंगे.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को उपहार में बैंगल्स दे सकते हैं. पूजा की थाली में विशेष रूप से चन्दन अगरबती रखें. श्रृंगार में परांदा का उपयोग कर सकती हैं. चन्द्र को जल अर्क से पहले 12 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ मृत्यंजय नमः

लाभ: कारोबारी समस्या दूर होगी.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : महिलाओं को करवा चौथ पर इस बार नीले रंग के वस्त्र पहनकर चंद्रमा की पूजा करना चाहिए और पति के छलनी से दर्शन करने चाहिए. पति अपनी पत्नी को उपहार में ear rings दें. पूजा की थाली में विशेष रूप से केसर रखें. श्रृंगार में मोती की माला पहनें. चन्द्र को जल अर्क से पहले 8 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ रुद्रायै नमः

लाभ: जिंदगी की रुकावटें समाप्त होंगी.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : महिलाओं को जामुनी या फिर सिल्वर रंग की ड्रेस पहननी चाहिए, पति अपनी पत्नी को उपहार में नवरत्न दें. पूजा की थाली में विशेष रूप से चावल रखें. श्रृंगार में पांव के नीचे काजल का तिलक लगाएं. चन्द्र को जल अर्क से पहले 4 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ शसवतायै नमः

लाभ: पति का self -confidence बढ़ेगा.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : महिलाओं को करवा चौथ पर लाल, नारंगी, या फिर सुनहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे घर का माहौल भी अच्छा होगा और परिवार में खुशियां आएंगी. पति अपनी पत्नी को उपहार में make -up kit दें. पूजा की थाली में विशेष रूप से चन्दन का टुकड़ा रखें. श्रृंगार में कुमकुम का तिलक लगाएं. चन्द्र को जल अर्क से पहले 7 बार मन्त्र जाप करें-

ॐ महादेवायै नमः

लाभ: विदेश से जुड़ी समस्या दूर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.