ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में भाजपा विधायकों की कांग्रेस से करीबी चर्चा में, जानिए डिप्टी सीएम ने क्या दिया बयान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 4:08 PM IST

कर्नाटक में भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. चर्चा है कि तीन विधायक कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए. हालांकि डिप्टी सीएम की ओर से बयान आया कि विधायक डिनर पार्टी में आए थे. Congress legislative meeting, BJP MLAs attended Congress dinner party.

karnataka congress
कर्नाटक कांग्रेस

बेलगावी: बेलगाम में बुधवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर, शिवराम हेब्बार और एच विश्वनाथ की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. शहर के बाहरी इलाके में आयोजित कांग्रेस विधानमंडल की बैठक में इन तीनों विधायकों की उपस्थिति और अधिक विवादास्पद हो गई है. बताया जा रहा है कि एसटी सोमशेखर सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) की बैठक में गए थे. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या बीजेपी से दूरी बनाए रखने वाले तीनों विधायक कांग्रेस के करीब आ रहे हैं.

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की बैठकों से प्रमुख रूप से एसटी सोमशेखर और शिवराम हेब्बार गायब रहते हैं. लेकिन यह आश्चर्य की बात थी कि वह कांग्रेस की बैठक में गए. ऐसे में यह सवाल जोरों से खड़ा हो गया है कि क्या वह दोबारा कांग्रेस में शामिल होंगे. एक तरफ जहां सोमशेखर लगातार कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं और सदन में सीएम के लिए बल्ला घुमा रहे हैं, वहीं कल नेताओं से हुई मुलाकात ने संदेह को और हवा दे दी है.

मीटिंग के साथ-साथ डीके शिवकुमार ने उसी रिसॉर्ट में डिनर पार्टी का भी आयोजन किया. इस डिनर पार्टी में एसटी सोमशेखर, शिवराम हेब्बर, एच. विश्वनाथ शामिल हुए.

इसी मुद्दे पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने जवाब दिया, 'सोमशेखर, शिवराम हेब्बार, विश्वनाथ सभी खाने पर आए थे. मैंने दूसरे दलों के 10 विधायकों को रात्रि भोज पर आने का निमंत्रण दिया.' शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि वे विधायी बैठक में नहीं, बल्कि केवल दोपहर के भोजन के लिए आए थे.'

विधानसभा से अनुपस्थित रहे कुछ मंत्री: कांग्रेस विधान सभा से कुछ मंत्री अनुपस्थित रहे. बताया जा रहा है कि अनुपस्थित मंत्री को लेकर सीएम सिद्धारमैया नाराज हैं. सीएम ने कहा कि वह इस मामले पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा करेंगे.

इसी मुद्दे पर विपक्ष के नेता आर अशोक ने प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि 'एसटी सोमशेखर ने मुझे बताया कि उन्हें रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया था और इसलिए वह गए थे. उन्होंने पार्टी अनुशासन का कोई उल्लंघन नहीं किया है. मैंने उनसे भी बात की है. उन्होंने कल बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था.' उन्होंने कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए मैं उनसे बात करूंगा.'

बाद में उन्होंने डीके शिवकुमार के बीजेपी के लड़ने का विरोध करने की बात कही और कहा कि बीजेपी लड़ेगी तो डर होगा कि सरकार गिर जाएगी. कांग्रेस में भी असमंजस की स्थिति है. बीके हरिप्रसाद ने कहा कि ये बात बयान से पता चलती है.

ये भी पढ़ें

पूर्व सीएम कुमारस्वामी के बयान पर गरमाई कर्नाटक की सियासत, कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार प्रहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.