ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम कुमारस्वामी के बयान पर गरमाई कर्नाटक की सियासत, कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार प्रहार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 7:58 PM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बयान पर राज्य में सियासत गरमा गई है. उनके बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं और राज्य सरकार में मंत्रियों ने उन पर तेज प्रहार किया है. जानें राज्य के किस मंत्री ने क्या कहा. Karnataka politics heats up, CM Kumaraswamy statement

Reaction of Congress leaders
कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

बेलगावी: कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के उस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. आने वाले दिनों में एक ताकतवर मंत्री 50 से 60 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. बता दें कि बीते रविवार को कर्नाटक के हासन जिले में बोलते हुए कुमारस्वामी ने कहा था कि 'एक ताकतवर मंत्री अपनी अनियमितताओं से बचने के लिए बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहा है.'

इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'कांग्रेस सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है. मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिरेगी. एक प्रभावशाली मंत्री अपने ऊपर हो रहे अन्याय से बचने के लिए छटपटा रहा है. वह करीब 50-60 विधायकों को ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.' अब कुमारस्वामी के इस बयान ने कर्नाटक की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हो गईं हैं. इसे लेकर अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

मंत्री एचके पाटिल ने बयान को बताया सच्चाई से कोसों दूर: सरकार में मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि 'लोकतंत्र में सरकार को असुरक्षित बनाना किसी भी राजनीतिक दल या राजनीतिक नेता की मंशा नहीं होनी चाहिए. कुमारस्वामी का बयान सच्चाई से कोसों दूर है. यह स्वस्थ लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है. आप जानते हैं कि उन लोगों का क्या हुआ, जिन्होंने इस तरह की कोशिश की. वे 17 कांग्रेस विधायकों को गोवा और मुंबई ले गए. उनकी स्थिति का क्या हुआ?'

पाटिल ने आगे कहा कि 'इस तरह के झूठे प्रचार से हमारी सरकार को कोई नुकसान नहीं होगा. हमारी सरकार अभी भी विकास कार्यों की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रही है. विधायकों के असंतोष को दूर करने का काम सीएम कर रहे हैं. उनकी पार्टी में असमंजस की स्थिति है. हमने सदन के एक सप्ताह के सत्र में देखा है कि हमारी पार्टी में एकता है. हालांकि, ऐसे बयान अप्रासंगिक हैं.'

सतीश जराकीहोली बोले- पार्टी में कोई शिंदे या पवार नहीं: वहीं कुमारस्वामी के इस बयान पर राज्य सरकार में मंत्री सतीश जराकीहोली ने कहा कि 'हमारे पास कोई शिंदे या पवार नहीं है. कुमारस्वामी को खुद बताना चाहिए कि वे प्रभावशाली मंत्री कौन हैं. नाम बता दिया तो बात ख़त्म हो जाएगी. अन्यथा यह अंधेरे में एक खोज होगी. देखो और इंतजार करो. हमारे पास कोई शिंदे या पवार नहीं है.'

प्रियांक खड़गे बोले- JDS में सिर्फ 5 विधायक रहेंगे: वहीं दूसरी ओर मंत्री प्रियांक खड़गे का कहना है कि 'यह अच्छा होगा अगर उन्हें इस बात की चिंता हो कि लोकसभा चुनाव से पहले जेडीएस पार्टी के अस्तित्व का क्या होगा. 50 से 60 विधायक होंगे तो सीएम बनेंगे. जेडीएस के लिए सिर्फ खबरों में रहने के लिए इस तरह की हरकतें करना ठीक नहीं है.' उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव से पहले भी जेडीएस में सिर्फ 5 विधायक ही रह जाएंगे.'

इसके अलावा राज्य सरकार में मंत्री दिनेश गुंडुराव ने एचडी कुमारस्वामी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 'अगर कुमारस्वामी की राजनीति सरकार गिराने की है, तो हमें क्या कहना चाहिए? जेडीएस को जनता ने बुरी तरह हराया है. विपक्षी दल में रहकर सम्मान के साथ जनता के लिए काम करें. लोगों ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.