ETV Bharat / bharat

चिटफंड में लाखों रुपये हारी महिला, पति ने डांटा तो दी हत्या की सुपारी

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 11:25 AM IST

karnataka-lady-hires-killers-to-murder-husband
पति ने डांटा तो दी हत्या की सुपारी

कर्नाटक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को अपने ही पति की सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक महिला ने सिर्फ इसलिए पति की सुपारी दे दी, क्योंकि वह चेती (चिटफंड की तरह) में पैसा लगाने पर डांटता था. डोड्डाबल्लापुर के पास पति की हत्या के प्रयास के आरोप में 44 वर्षीय महिला को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला ममता टी दशरहल्ली के भुवनेश्वरीनगर की रहने वाली है. उसने दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को पति की हत्या के लिए रकम दी थी. इस काम में उसकी एक सहेली ने मदद की थी. गनीमत ये रही कि हमले में पति की जान बच गई.

हाउस वाइफ ममता चेती (cheeti) में लाखों रुपये हार चुकी थी. पति कर्ज चुकाने के साथ ही पत्नी को ऐसा न करने के लिए डांटता था. इसी को लेकर पत्नी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दे दी (karnataka lady gives supari to murder husband). डोड्डाबल्लापुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में सैयद नहिम, मौला, तसलीमा और ममता को गिरफ्तार किया है.

ये है पूरा मामला : ममता के पति मुकुंद एम (Mukunda M) शिक्षा विभाग में नौकरी करते हैं. 25 मई को वह कार से देवनहल्ली तालुक के बीरासांद्रा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी उनपर हमला हुआ. उन्होंने कार का दरवाजा नहीं खोला इसलिए जान बच गई. उनके दाहिने हाथ में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने हमले का केस दर्ज किया. जिस कार से हमलावर आए थे, पुलिस ने उसके नंबर से आरोपियों को ट्रेस करना शुरू किया, जिसके बाद ये गिरफ्तारी हुई. दो आरोपियों की अभी तलाश जारी है.

ममता ने खुद तो चिटफंड में पैसा लगाया ही, साथ ही दोस्तों से भी पैसा लगाने के लिए कहा. दोस्तों से उधार भी लिया. जिस चेती में सभी ने पैसा लगाया था, उसे चलाने वाला पड़ोसी एक दिन सारे पैसे लेकर भाग गया. पुलिस अधीक्षक के वामसी कृष्णा ने बताया कि मुकुंद की पत्नी ममता चिट फंड कारोबार में करीब 25 लाख रुपये गंवा चुकी थी. उस पर काफी कर्ज था. उसके पति मुकुंद ने कुछ कर्ज चुका भी दिया था, लेकिन इसको लेकर दोनों में अक्सर बहस होती थी. एक दिन मुकुंद ने उसे डांटा जिससे वह नाराज थी. उसने ये सारी बात अपनी सहेली तस्लीमा से बताई जिसने उसे कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी देने की सलाह दी. बस फिर क्या था उसने पति को ही खत्म करने की तैयारी कर ली. इसके लिए तस्लीमा ने केजी हल्ली के सैयद नाहिम से ममता को मिलवाया. ममता मुकुंद को खत्म करने के लिए 40 लाख रुपये देने को तैयार हो गईं थी, उसने अपना सोना गिरवी रख कर 10 लाख रुपये एडवांस भी दे दिया था.

पढ़ें- तेलंगाना: पति के दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने उजाड़ा अपना सुहाग

Last Updated :Jun 8, 2022, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.