ETV Bharat / bharat

धर्मांतरण एक बड़ा अपराध, सख्त कानून बनना जरूरी: अरागा ज्ञानेंद्र

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 6:21 PM IST

धर्मांतरण
धर्मांतरण

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Karnataka Home minister Aaraga Jnanendra) ने कहा कि धर्मांतरण की समस्या से सरकार रूबरू है. इस संबंध में विधानसभा में विधेयक लाया जाएगा. उन्होंने लालच देकर धर्म परिवर्तन (Converting of by luring) करने की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि धर्मांतरण एक अपराध है. इस तरह के अपराध से शांति भंग होती है.

बेंगलुरू : कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Karnataka Home minister Aaraga Jnanendra) ने आज विधानसभा सत्र में कहा कि लालच देकर किसी व्यक्ति का धर्म परिवतर्न कराना एक अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी चल रही है.

भाजपा विधायक गुलीहट्टी शेखर ने शून्यकाल में इस संबंध में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आजकर धर्मांतरण तेजी से हो रहा है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में ही 10 हजार से 20 हजार लोगों का धर्मांतरण हुआ है. मेरी माता भी धर्मांतरित हैं. दरअसल, ईसाई मिशनरी मासूमों को अपना टार्गेट बनाते हैं. मेरी अपनी मां उनका शिकार बनीं. हमारे घर में हिंदू भगवान की पूजा ही नहीं होती. यह अत्यंत शर्मनाक है.

उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों का धर्मांतरण किया जा रहा है. यह एक बड़ी समस्या है. धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाना चाहिए. विधायक के जी बोपैय्या ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताते यूपी मॉडल कानून को लागू करने की मांग की.

स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में तब बात की थी जब मल्लिकार्जुन खड़गे गृह मंत्री थे. हालांकि, इस समस्या के खिलाफ अन्य राज्य में कानून बने हैं, अब हमारे राज्य में भी इस तरह के कानून की आवश्यकता है.

पढ़ें : कर्नाटक 'कंडोम' मामला : लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन गिरफ्तार

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इसके जवाब में कहा कि इस समस्या की ओर सरकार का ध्यान है. इसके पीछे एक नेटवर्क कार्य कर रही है. इस संबंध में विधानसभा में विधेयक लाया जाएगा. उन्होंने लालच देकर धर्म परिवर्तन (Converting of by luring) करने की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि धर्मांतरण एक अपराध है. इस तरह के अपराध से शांति भंग होती है.

उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई के बारे में चर्चा कर रहे हैं. यदि झूठा बलात्कार का मामला सामने आता है, तो मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व मंत्री के जे जॉर्ज ने 'रेप' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई. साथ ही उन्होंने सभी चर्चों को एक दायरे में नहीं लाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.