ETV Bharat / bharat

Karnataka Congress president डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे

author img

By

Published : May 2, 2023, 2:02 PM IST

Updated : May 2, 2023, 2:17 PM IST

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से होसकोटे के पास एक चील टकरा गई. इस हादसे में डीके शिवकुमार को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बेंगलुरू : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया है. डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से होसकोटे के पास एक चील टकरा गई. जिससे उनके हेलीकॉप्टर के सामने का शीशा चकनाचूर हो गया. पॉयटल की समझदारी से हेलीकॉप्टर बेंगलुरू के HAL हेलीपैड पर सुरक्षित रूप से लैंडिंग कर गया. इस हादसे में डीके शिवकुमार को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन इस घटना के दौरान उनके साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद अन्य दो लोगों को मामूली चोटें आईं है. बता दें कि यह हादसा तब हुआ, जब डीके शिवकुमार एक चुनावी रैली के लिए मुलाबागिलु जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बेंगलुरु के एक निजी होटल में पार्टी के घोषणापत्र के विमोचन समारोह के बाद शिवकुमार हेलीकॉप्टर से कोलार के मुलाबागिली में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे. तभी बीच उड़ान के दौरान होसकोटे के पास एक चील उनके हेलीकॉप्टर से जा टकराया. पक्षी के टकराने से हेलीकॉप्टर का शीशा चकनाचूर हो गया है. हादसे के कारण डीके शिवकुमार जिस हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे, उसकी तत्काल आपात लैंडिंग करायी गई. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे.

हेलीकॉप्टर में एक निजी चैनल के लिए एक पत्रकार अपने कैमरेमैन के साथ डीके शिवकुमार का इंटरव्यू ले रहे थे. वहीं, उनके साथ राजनीतिक सलाहकार अमित पाल्या भी मौजूद थे. इस हादसे में कैमरामैन और अमित पाल्या को मामूली चोटें आई हैं. अब हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द कर चुके डीके शिवकुमार सड़क मार्ग से प्रचार कार्य के लिए जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि घटना में कोई खतरा नहीं है. शिवकुमार ट्वीट कर अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया तथा अपने सुरक्षित होने की खबर भी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुलबगल के रास्ते में, हमारा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें मेरे साथी यात्री घायल हो गए. मैं सुरक्षित हूं, और आपातकालीन लैंडिंग करने में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मैं पायलट को धन्यवाद देता हूं.'

पढ़ें : Karnataka Elections 2023: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, रिजर्वेशन कोटा 75 % और बजरंग दल पर बैन का वादा

पढ़ें : Karnataka Elections: चन्नापटना सीट पर दिग्गजों की लड़ाई, बीजेपी के प्रचार में पीएम मोदी तो कांग्रेस के लिए उतरे पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा

Last Updated : May 2, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.