ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सीएम के बेटे यतींद्र बोले, गारंटी योजनाएं जारी रखने के लिए लोकसभा चुनाव में जनता करे कांग्रेस का समर्थन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 8:11 PM IST

Karnataka CM Siddaramaiah, Guarantee Yojana in Karnataka, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने बुधवार को संगोल्ली रायन्ना प्रतिमा उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जो गारंटी योजनाएं चल रही हैं, उन्हें जारी रखने के लिए जनता को लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों का भारी समर्थन करना होगा.

Karnataka CM's son Yatindra
कर्नाटक सीएम के बेटे यतींद्र

बेंगलुरु/हसन: सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि 'यदि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी संख्या में समर्थन मिला तो गारंटी योजनाएं जारी रहेंगी. साथ ही पिता का नैतिक बल बढ़ेगा. वह अगले पांच साल तक बिना किसी बाधा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.' हासन के होलेनारासीपुर तालुक के अन्नेचकनहल्ली में मंगलवार को आयोजित संगोल्ली रायन्ना प्रतिमा उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ऐसी संभावना है कि राज्य की कांग्रेस सरकार में सीएम की सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो जाएगी. सिद्धारमैया ने अन्नभाग्य, कृषिभाग्य, शादीभाग्य, क्षीरभाग्य जैसी कई योजनाएं दी हैं. सिद्धारमैया ने खुद अन्नभाग्य, गृहलक्ष्मी, शक्ति योजना, युवानिधि कार्यक्रम देने का वादा किया था. इसे सरकार ने 1 साल के अंदर लागू कर दिया है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'हमने एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि हम जो कहते हैं वो करके दिखाने वाले लोग हैं.' उन्होंने कहा कि 'हमारी पार्टी और सिद्धारमैया की मंशा हमेशा गरीबों के लिए काम करने की रही है. आपको उनका समर्थन जारी रखना चाहिए. फिर से लोकसभा चुनाव आ रहे हैं. सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को चुनाव का सामना करना पड़ रहा है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'अगर सिद्धारमैया इस चुनाव में ज्यादा सीटें जीतते हैं, तो सिद्धारमैया के पास ज्यादा ताकत होगी. सरकार गरीबों के लिए इन कार्यक्रमों पर करीब 56,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. हम इस पैसे का उपयोग सामाजिक कल्याण के लिए कर रहे हैं. शायद किसी भी सरकार ने इतना पैसा कभी खर्च नहीं किया होगा. अगर हमें यह पैसा खर्च करना है तो हमारी सरकार को लोगों का समर्थन प्राप्त है. यह उस अच्छे काम के लिए है जो हम कर रहे हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.