ETV Bharat / bharat

Bengaluru terrorist arrest Case: आतंकी हमले की साजिश का मास्टरमाइंड विदेश भागा, इंटरपोल से मांगी मदद

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:45 AM IST

पुलिस के अनुसार, जुनैद ने वर्तमान में हिरासत में लिए गए पांच व्यक्तियों को निर्देशित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसे हथियार और विस्फोटक हासिल करने की योजना की पूरी जानकारी थी. मामले में जांच के दौरान पता चला कि इस माड्यूल का मास्टरमाइंट संदिग्ध आतंकी जुनैद वैध पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेश भाग गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bengaluru terrorist arrest Case
संदिग्ध आतंकी मोहम्मद जुनैद

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीते दिनों पुलिस ने पांच संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा था. पुलिस के अनुसार, ये संदिग्ध लोग बेंगलुरु के साथ-साथ देश भर में अशांति फैलाने के लिए साजिश रच रहे थे. बीते बुधवार यानी 19 जुलाई को पुलिस ने खुफिया विभाग और एनआईए के साथ मिल कर एक ऑपरेशन में इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी इन पांचों के पीछे का मास्टर माइंड संदिग्ध आतंकी मोहम्मद जुनैद अभी भी फरार है.

ब्लड ट्रैफिकिंग मामले में जेल जा चुका है जुनैद : माना जा रहा है कि वह देश से भाग चुका है. हालांकि, उसके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है. बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने संदिग्ध की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटाई है. सीसीबी के मुताबिक, 2021 में ब्लड ट्रैफिकिंग मामले में जेल जा चुका जुनैद बेंगलुरु से भाग कर विदेश में छिपा हुआ है. ऐसी आशंका है कि वह खाड़ी देश अजरबैजान या अफगानिस्तान के बाकू में है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सीसीबी इंटरपोल की मदद ले रहा है.

सीसीबी तैयार कर रही है जुनैद का प्रोफाइल : सीबीसी इस मामले में जुनैद का प्रोफाइल तैयार कर ही है. वह उसके व्यवहार के बारे में जानकारी जुटा रही है. सीसीबी ने उसके साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान उसके और उसके व्यवहार के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं. इसी दौरान सीसीबी को उसकी एक पुरानी महिला मित्र के बारे में भी पता चला है. जानकारी के मुताबिक, यह युवती जुनैद के काफी करीब थी. हालांकि, 2017 में हत्या के आरोप में जेल जाने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था. सीसीबी ने युवती से संपर्क किया और उसके व्यवहार के बारे में जानकारी जुटाई है.

जेल में हुई थी 2008 बेंगलुरु सीरियल बम विस्फोट मामले के आरोपी टी नजीर संदिग्धों की मुलाकात : मीडिया रिपोर्ट में जांच की निगरानी करने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जुनैद अभी भी फरार है. गिरफ्तार किए गए पांचों संदिग्ध मूल रूप से उसके ही पैदल सैनिक की तरह हैं. ये संदिग्ध जेल में कथित तौर पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य और 2008 बेंगलुरु सीरियल बम विस्फोट मामले के आरोपी टी नजीर के संपर्क में आये थे. ये विभिन्न आपराधिक गतिविधियों, जैसे हत्या, रेड-सैंडर्स की तस्करी के आरोप में जेल गये थे.

वास्तविक योजना जुनैद ने बनाई : अधिकारी ने कहा कि नजीर की भूमिका उनका ब्रेनवॉश करने तक ही सीमित है. उसने संदिग्धों को वैचारिक रूप से प्रेरित किया. वास्तविक योजना जुनैद ने बनाई. जुनैद ने ही उन्हें हथियारों वाले पैकेज उपलब्ध कराये.

सीसीबी की जांच जुनैद पर आकर अटकी : मीडिया रिपोर्ट में सीबीसी के एक और अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि गिरफ्तार किये गये पांचों आतंकी ने यह तो माना है कि वह बेंगुलुरु में हथियारों के शिपमेंट में भूमिका निभा रहे थे. लेकिन, वे बार-बार आतंकी साजिश के बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं. अधिकारी के बयान के मुताबिक, पांचों संदिग्ध इस बात पर अड़े हुए हैं कि उन्हें जुनैद जो कहता था वह उतना ही करते थे. सीसीबी अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा है कि जब तक हम जुनैद को हिरासत में नहीं लेते, हमें मामले में कोई और सफलता नहीं मिल सकती है.

पुलिस लगातार इंटरपोल से संपर्क में : जानकारी के मुताबिक, जुनैद, जो एक भेड़ व्यापारी था. उसका पासपोर्ट और वीजा किसी भी आपराधिक कृत्य में शामिल होने से पहले का है. अब अधिकारी बता रहे हैं कि वह मूल पासपोर्ट का इस्तेमाल करके विदेश गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार इंटरपोल से संपर्क में है.

ये भी पढ़ें

पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार: 19 जुलाई को, बेंगलुरु पुलिस ने आतंकी साजिश रचने के आरोप में पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पांच संदिग्धों की पहचान सैयद सुहेल खान (24), मोहम्मद उमर (29), जाहिद तबरेज़ (25), सैयद मुदस्सिर पाशा (28) और मोहम्मद फैसल (30) के रूप में हुई है. इन पर आरोप है कि ये लोग बस स्टैंड समेत शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे. उनके पास से 7 देशी पिस्तौल, 45 जिंदा गोलियां, वॉकी-टॉकी सेट, एक ड्रैगर और 12 मोबाइल फोन जब्त किए गए है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.