ETV Bharat / bharat

किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा JDS: HD देवेगौड़ा

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 6:59 AM IST

जेडीएस सुप्रीमो ने कहा कि जेडीएस एक क्षेत्रीय पार्टी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के 19 विधायकों को एवं 7 विधान परिषद सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया है कि हम ना एनडीए के साथ जायेंगे और ना ही इंडिया के साथ. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बेंगलुरु: राजनीतिक गलियारों में ऐसी अफवाहें थीं कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की तैयारी कर रही हैं. शुक्रवार देर रात हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने विधायकों से लंबी मंत्रणा की. विधायकों के साथ बैठक के बाद एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि जेडीएस किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता. हम एक क्षेत्रीय पार्टी हैं. इस समय क्षेत्रीय पार्टी को बचाने की बहस चल रही है. मैंने उन सभी से मुलाकात की और विधायकों को आगे बढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ गठबंधन के अपने अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि एचडी कुमारस्वामी पार्टी के नेता हैं. वह पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. मैंने उन्हें भी अपना अनुभव बताया है.

कुमारस्वामी ने इससे पहले विपक्ष की बैठक के लिए आईएएस अधिकारियों के इस्तेमाल के खिलाफ ट्वीट किया था. इसे लेकर भाजपा ने भी कर्नाटक विधानसभा में हंगामा किया था. विधानसभा में इस समय जेडीएस तीसरे नबंर की पार्टी बन गई है. इस बीच देवेगौड़ा की यह प्रेस कांफ्रेंस महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जेडीएस और बीजेपी एक साथ हैं ऐसी कोई कहानी नहीं बनानी चाहिए.

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय राजनीति से भलीभांति परिचित हूं. राज्य की जनता के हित में इस क्षेत्रीय पार्टी को बचाना जरूरी है. हम अपनी पार्टी के साथ हुए सभी अन्याय को लोगों के सामने रखेंगे और साबित करेंगे कि कर्नाटक में संभावनाएं हैं. मैं राजनीतिक फायदे और दिखावे के लिए नहीं बोल रहा हूं. मैंने जीवन भर संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि जेडीएस ना एनडीए और ना ही इंडिया के साथ जायेगा. उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.