ETV Bharat / bharat

कारसेवकों की गिरफ्तारी: कल प्रदर्शन करेगी भाजपा, सीएम बोले-नफरत की राजनीति नहीं करता

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 7:45 PM IST

Kar sevak arrest raw : 1990 में राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लेने वाले कार सेवकों की कर्नाटक में गिरफ्तारी हो रही है. इसे लेकर राजनीति तेज है. भाजपा राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. भाजपा ने कल विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. वहीं सरकार का कहना है कि वह बदले की कार्रवाई नहीं कर रही है. BJP slams Congress, Siddaramaiah says I do not do politics of hate.

Siddaramaiah Parameshwara B Y Vijayendra
सिद्दारमैया जी परमेश्वर बी वाई विजयेंद्र

बेंगलुरु/कोप्पल: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि 'मैंने राम जन्मभूमि विवाद के पुराने मामलों को निपटाने का निर्देश दिया है. इसमें कोई नफरत की राजनीति नहीं है. गलत काम करने वालों के साथ क्या करें? क्या उन्हें आज़ाद छोड़ दिया जाना चाहिए?'.

  • On the arrest of a person in Karnataka's Hubballi for alleged involvement in the riots after the Babri Masjid demolition in 1992, Karnataka CM Siddaramaiah says "What should be done to the wrongdoers? Should we just leave them? We have told the police to dispose of the old cases.… pic.twitter.com/NTrBSWHn7P

    — ANI (@ANI) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोप्पल के बसापुरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों के लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश दिया गया है. हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके चलते पुलिस ने कई मामलों में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है.

राज्य के गृह मंत्री ये बोले : वहीं, इस मामले पर गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने स्पष्ट किया कि ऐसे समय में जब अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होना है, कारसेवक की गिरफ्तारी महज एक संयोग था.

अपने सदाशिवनगर स्थित आवास पर बोलते हुए उन्होंने हुबली में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'येदियुरप्पा ने भी सरकार चलाई है. विशेष रूप से, यह एकमात्र मामला नहीं है. देश के कानून के लिए सभी मामलों की समीक्षा करते समय भी यही बात सामने आई है.' उन्होंने कहा कि 'सभी गिरफ्तार लोग हिंदू नहीं हैं? आप भेदभाव क्यों कर रहे हैं? कानून के मुताबिक जो होगा वो होगा. ऐसा सिर्फ हुबली में नहीं है. हम सभी जगह पुराने मामलों की समीक्षा कर रहे हैं. न्याय होना चाहिए.'

  • Bengaluru | On the arrest of a person in Karnataka's Hubballi for alleged involvement in the riots after the Babri Masjid demolition in 1992, Karnataka BJP chief BY Vijayendra says "Karnataka govt is proving again and again that it is an anti-Hindu Govt. Yesterday in Hubballi,… pic.twitter.com/p4RlpFrTA2

    — ANI (@ANI) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा कल करेगी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन : वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा निशाना साध रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी वाई विजयेंद्र ने कहा है कि कारसेवकों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कल बेंगलुरु समेत कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

मल्लेश्वर में भाजपा के राज्य कार्यालय जगन्नाथ भवन में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'यह सरकार देश और प्रदेश की जनता को बार-बार याद दिला रही है कि वह हिंदू विरोधी है. भाजपा हुबली में 31 साल पुराने मामले को दोबारा खोलने और हिंदू कार्यकर्ता श्रीकांत पुजारी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है.'

विजयेंद्र ने कहा कि '22 जनवरी को भगवान श्री राम की अयोध्या में स्थापना के शुभ अवसर को लेकर पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में करोड़ों हिंदू कार्यकर्ताओं में हर्ष है. पूरे देश में जश्न का माहौल है. ऐसा मौका चुनकर उन्होंने देश को दिखा दिया है कि वे हिंदू विरोधी सरकार हैं.'

उन्होंने कहा कि 'कल हम सभी इस बात से उत्साहित थे कि राम की मूर्ति मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है, राज्य में सभी को गर्व है. ऐसे समय में कांग्रेस सरकार ने पुराने मामले को फिर से खोला और श्रीकांत पुजारी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में हम बुधवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी संघर्ष का आह्वान कर रहे हैं. हम न केवल फ्रीडम पार्क में, बल्कि सभी जिला केंद्रों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ लड़ाई होगी. बार-बार अल्पसंख्यकों को लुभाने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार सूखे के दौरान अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण कर रही है. जब पूरे देश में जश्न का माहौल है तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार ने इस तरह से काम किया है जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. आने वाले दिनों में मतदाता उन्हें इसकी सजा देंगे.'

ये भी पढ़ें

'अयोध्या राम मंदिर में कौन सी मूर्ति गर्भगृह में लगेगी ये तय संत करेंगे' : जन्मभूमि ट्रस्ट

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए बिहार से निकली लव कुश यात्रा, क्या है भाजपा की राजनीतिक चाल?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.