ETV Bharat / bharat

बुलडोजर पर स्टे ऑर्डर के बाद बोले कपिल मिश्रा, क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए इतने पावरफुल हैं ?

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 3:16 PM IST

दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पूरी व्यवस्था पर चोट करते हुए सवाल किया है. उन्होंने कहा कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए इतने पावरफुल हैं कि वे सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अवैध कारनामों को भी जायज ठहराते हुए उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर रोक लगवा दें? उन्होंने पूछा कि आख़िर कैसे उन्हें सुप्रीम कोर्ट से महज 5 मिनट में स्टे ऑर्डर मिल जाता है.?

Kapil Mishra question on Supreme Court
जहांगीरपुरी दिल्ली

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चलने वाले बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगने के बाद भाजपा के कपिल मिश्रा ने पूरे सिस्टम पर चोट करते हुए सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए इतने पावरफुल हैं कि वे सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अवैध कारनामों को भी जायज ठहराते हुए कार्रवाई पर रोक लगवा दें? उन्होंने पूछा कि आख़िर कैसे उन्हें सुप्रीम कोर्ट से महज 5 मिनट में स्टे ऑर्डर मिल जाता है.

कपिल मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का जहांगीरपुरी में चलने वाले बुलडोजर मामले में रोक लगाया जाना बहुत सारे सवाल खड़े करती है. अंसार जैसे बांग्लादेशी घुसपैठिए कितने पावरफुल हैं. अब समझ में आ रहा है कि पकड़े जाने के बावजूद पुलिस भी उस पर हाथ डालने से क्यों परहेज करती है? उसे अच्छी तरह से पता था कि पुलिस गिरफ्तार करने के बावजूद उसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकती है, क्योंकि उसके ऊपर बड़े-बड़े लोगों का हाथ है.


बीजेपी नेता ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने को लेकर रात में एनडीएमसी की तरफ से आदेश जारी किया गया था और सुबह होते ही कपिल सिब्बल, दुष्यंत दवे, संजय हेगड़े और प्रशांत भूषण जैसे नामी-गिरामी वकीलों की फौज सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर खड़ी हो गई. इन बांग्लादेशी घुसपैठियों का केस जमीयत उलेमा-ए-हिंद लड़ रहा है. कपिल मिश्रा ने कहा कि हैरानी इस बात की है कि केवल 5 मिनट में ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश भी जारी कर दिया. पैरवी के लिए देश के सबसे बड़े वकील और आतंकवादियों का केस लड़ने के लिए जमीएत उलेमा-ए-हिंद जैसा संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंचते हैं और 5 मिनट में ऑर्डर भी लेकर आ जाते हैं. कपिल मिश्रा अपने भड़काऊ और मुस्लिम विरोधी बयानों के लिए ही जाने जाते हैं.

पढ़ें : जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन, आदेश पर रोका कुछ देर फिर दोबारा चलाया बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.