ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh News: कांकेर में लव कांड, लवर के चक्कर में वाइफ ने हसबैंड को बांधी राखी

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:12 PM IST

kanker woman ties rakhi to husband
कांकेर तान्या शर्मा

कांकेर में लव ट्राएंगल का मामला सामने आया है. पहले महिला ने प्रेमी से शादी की लेकिन नाराज पिता ने दबाव बनाया और उसरी दूसरी शादी करा दी. फिर महिला ने दूसरे पति को राखी बांध दिया.

कांकेर: रायपुर के एक अस्पताल से एक ट्वीट किया गया ''मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरे सपने टूट गए, जबरदस्ती मेरी शादी करा दी गई. मैं जीना चाहती हूं... मुझे बचा लीजिए.'' यह ट्वीट इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और फिल्म एक्टर सोनू सूद से एक महिला ने खुद को बचाने की गुहार लगाई है. ट्वीट करने वाली महिला का नाम तरुणा शर्मा है, हालांकि उसने ट्वीट तान्या शर्मा के नाम से किया है. इस ट्वीट के बाद हंगामा मचा है. तरुणा की यह कहानी फिल्मी और उलझाने वाली है. राजस्थान के जोधपुर की तरुणा की यह कहानी अब छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके कांकेर के अंतागढ़ तक पहुंच गई है. इस कहानी को सिलसिलेवार समझते हैं.

kanker woman ties rakhi to husband
कांकेर तान्या शर्मा

कौन है तरुणा शर्मा: सबसे पहले जानते हैं कि यह तरुणा शर्मा कौन है. तरुण शर्मा राजस्थान के जोधपुर के बालेसर की रहने वाली है. उसने राजस्थान में सुरेंद्र सांखला नाम के शख्स से प्रेम विवाह किया. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर जनवरी में कोर्ट में शादी कर ली.

पिता ने क्या किया: तरुणा और सुरेंद्र का रिश्ता घरवालों को मंजूर ना था. पिता ने दबाव बनाया. तरुणा के मुताबिक शादी के दस दिन बाद दोनों को पुलिस थाना लाकर अलग कराया गया. इस दौरान उससे फोन और वो सारे माध्यम छीन लिए गए, जिससे वो सुरेंद्र से संपर्क कर सकती थी. तरुणा का आरोप है कि घर में उसे पांच महीने कैद रखा गया. पांच माह से उसके परिवार ने राजस्थान और गुजरात के अलग अलग शहरों में कैद करके रखा. अप्रैल में किसी रिश्तेदार के माध्यम से जानकारी होने पर तरुणा को रायपुर लाया गया. यहां अंतागढ़ के जोशी परिवार को लड़की पसंद आ गई. फिर तरुणा की शादी जितेंद्र से करा दी गई.

कैसे हुआ खुलासा: शादी के 10 दिन बाद ही तरुणा की तबीयत खराब हुई, उसे रायपुर लाया गया. रायपुर में इलाज के दौरान दूसरे मरीज के परिजन से उसने मोबाइल मांगा और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को एक मैसेज भेजा. साथ ही साथ एक शख्स को कॉल करके कुछ बातें की. तरुणा शर्मा का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अचानक सोशल मीडिया में अंतागढ़ की नवविवाहिता को बचाने की मुहिम चलने लगी. इसके बाद महिला और बालिकाओं के खिलाफ होने वाली प्रताड़ना को रोकने के लिए काम करने वाली सखी वन स्टाप सेंटर टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला यह मामला कांकेर जिले का है. सखी वन स्टाप सेंटर टीम ने अंतागढ़ पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. शनिवार को अंतागढ़ पुलिस नवविवाहिता के घर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में युवती ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

पति ने कभी बहन तो कभी आंटी कहा : तरुणा शर्मा ने बताया कि ''मैं पहले से ही शादीशुदा हूं. दोबारा शादी के लिए परिवार ने दबाव बनाया. बिना किसी दबाव के राजी खुशी शादी कर रही हूं. यह साबित करने बालेसर में घर पर ही पूरी पुलिस बुला ली गई. कागज पर हस्ताक्षर कराए गए. मुझे पांच माह तक कैद कर रखा गया. अब मैं न अपने परिवार के पास और न ही अंतागढ़ जाना चाहती हूं. मेरा परिवार मेरे लीगल हसबैंड को भी यहां आने नहीं देगा. जब तक मेरी शादी नहीं हुई, उसे भी धमका कर उस पर पूरी नजर रखी गई. मेरे दूसरे पति को जब मैंने जानकारी दी तो वह मुझे कभी बहन तो कभी आंटी कहता था. उसने मौली के रूप में राखी भी बंधवाई. अब मैं नारी निकेतन जाना चाहती हूं. इसके बाद लीगल हसबैंड के साथ रहना चाहती हूं.''

पति पत्नी और वो की कहानी, खतरनाक मोड़ पर हुई खत्म
पति-पत्नी और वो का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के सामने हुई मर्यादा तार-तार
कोरबा में दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, सब कुछ छोड़कर हुई फरार

वर्तमान पति का क्या है कहना : तरुणा के पति जितेंद्र जोशी ने अलग ही कहानी सुनाई. जितेंद्र ने तरुणा पर शादी के बाद उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. हाथ में मौली बांधने की बात पर भी उसने चौंकाने वाले खुलासे किए.

kanker woman ties rakhi to husband
पति को राखी बांधती तान्या शर्मा

''तरुणा का दिल रखने के लिए मौली बंधवाया. मेरी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है. पहले ही बता दिया होता तो शादी नहीं करता. पहले मेरे लिए कई रिश्ते आए लेकिन समाज की लड़की नहीं मिलने से शादी नहीं की. जब समाज की लड़की मिली तो शादी कर लिया. युवती के घर वाले ही मुझे देखने आए थे, मैं नहीं गया था. मैं उसे लेने कांकेर आया हूं. अपने साथ रखना चाहता हूं.'' -जितेंद्र जोशी, तरुणा का वर्तमान पति

कहां है तरुणा का पहला पति: तरुणा का पहला पति सुरेंद्र सांखला फिलहाल राजस्थान में ही है. सुरेंद्र सांखला ने उसे हर स्थिति में स्वीकार करने की बात कही है. क्योंकि तरुणा और सुरेंद्र बचपन से ही एक दूसरे को चाहते हैं.

सखी वन स्टाप सेंटर का क्या कहना है: फिलहाल तरुणा कांकेर के सखी वन स्टाप सेंटर में है. इस सेंटर की प्रभारी प्रीति तिवारी ने कहा ''इस प्रकरण में हम मीडिया को कोई जानकारी नहीं दे सकते. यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. अंतागढ़ पुलिस ने इसे यहां पहुंचाया है.''

क्या कहती है पुलिस: अंतागढ़ थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने कहा ''रायपुर से सूचना के बाद सखी सेंटर की सूचना पर महिला के घर पहुंच उसे वहां से लाया गया है. महिला को सखी सेंटर कांकेर के सुपुर्द किया गया है.''

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर पूछताछ में जुटी है. चूंकि यह संवेदनशील मामला है लिहाजा पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated :Jun 12, 2023, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.