ETV Bharat / bharat

अतीक और अशरफ के हत्यारों की कस्टडी रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ी

author img

By

Published : May 25, 2023, 7:23 PM IST

कोर्ट ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन आरोपियों की कस्टडी रिमांड को बढ़ाया है. कस्टडी रिमांड बढ़ाने के चलते अब इस मामले की सुनवाई 7 जून को होगी.

Umesh Pal murder case
Umesh Pal murder case

प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले 3 शूटरों की कस्टडी रिमांड को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को हुई पेशी के दौरान तीनों आरोपियों की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई भी 7 जून को होगी.

उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल के लिए मोती लाल नेहरू मंडलीय अस्पताल ले जाया गया था. दोनों को पुलिस वाले अस्पताल के गेट पर उतारकर अंदर ले जा रहे थे. इसी दौरान कुछ मीडिया वाले अतीक और अशरफ से बात करने की कोशिश कर रहे थे. तभी इसी दौरान पत्रकार बनकर आए शूटरों ने पास से अतीक और अशरफ पर गोलियों की बौछार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने मौके से ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था.

बाद में कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था. तीनों की जेल बदलकर उन्हें प्रयागराज से प्रतापगढ़ की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. गुरुवार को तीनों आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 14 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जून की तारीख तय कर दी गयी है.

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी.
अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी.

अतीक अहमद की बहन की सरेंडर अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई
वहीं, अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारणवश टल गई. इसके बाद कोर्ट ने आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के लिए 29 मई की तारीख तय कर दी है. अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी पर आरोप है कि उसने उमेश पाल के हत्यारों की मदद की है. शूटरों के भागने से लेकर उन्हें फरारी काटने के लिए रुपये तक दिया है. आयशा नूरी के घर पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम के जाने का सीसीटीवी सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने आयशा नूरी के पति डॉ. अखलाक अहमद को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पढ़ेंः माफिया अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ की रिमांड पूरी, नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.