ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बड़ा बदलाव, रत्नाकर बने संगठन महामंत्री

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:41 AM IST

रत्नाकर बने संगठन महामंत्री
रत्नाकर बने संगठन महामंत्री

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रत्नाकर को बिहार से हटाकर गुजरात का संगठन महामंत्री नियुक्त किया है. उन्हें पार्टी को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. रत्नाकर अभी तक बिहार के सह संगठन महामंत्री के पद पर थे.

अहमदाबाद : गुजरात में लम्बे समय से भाजपा (Bhartiya Janata Party-BJP) में संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे भीखू भाई दलसानिया (Bhikhu Bhai Dalsania) को पद से हटाया गया. उनकी जगह पर बिहार भाजपा (Bihar BJP) के मौजूदा सह संगठन महामंत्री रत्नाकर को चुनावी राज्य गुजरात का संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया.

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा संगठन में बड़ा बदलाव आया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भीखुभाई दलसानिया की जगह पर प्रदेश महामंत्री के तौर पर रत्नाकर को नियुक्त किया है.

संगठनात्मक नियुक्ति की घोषणा
संगठनात्मक नियुक्ति की घोषणा

दरअसल, भाजपा ने उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रत्नाकर को बिहार से हटाकर गुजरात का संगठन महामंत्री नियुक्त किया है. उन्हें पार्टी को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. रत्नाकर अभी तक बिहार के सह संगठन महामंत्री के पद पर थे. बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मिली सफलता और गुजरात में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने अपने संगठनात्मक ढांचे में अहम बदलाव किया है.

पढ़ें : मेरी गिरफ्तारी से यदि मिजोरम के साथ शांति स्थापित होने मे मदद मिलती है तो इसके लिए तैयार हूं : सरमा

रत्नाकर भाजपा के अग्रणी नेता है. वह बिहार के लिए संगठन के राज्य संयुक्त महासचिव हैं, वे शरुआत से ही RSS के साथ जुडे़ हुए है. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने शुरुआती दिनों में संघ से जुड़े थे. उत्तर प्रदेश में 2017 के आम विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा उन्हें काशी और गोरखपुर क्षेत्रों का संगठन मंत्री बनाया गया था.

देवरिया निवासी रत्नाकर
देवरिया निवासी रत्नाकर

रत्नाकर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, लोकसभा चुनाव 2019 और बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में योगदान दिया है. बंगाल विधानसभा चुनाव में ग्रासरूट लेवल पर उनके काम को देखकर उन्हें माइक्रो मेनेजमेन्ट का मास्टर माना गया है. उन्हें राज्य स्तर पर एक प्रभावशाली और सक्रिय रणनीतिक नेता माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.