ETV Bharat / bharat

आईआईटी में प्रवेश के लिए 'जेईई-एडवांस्ड' चार जून, 2023 को

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:02 PM IST

Announcement of date of JEE-Advanced
जेईई-एडवांस्ड की तिथि की घोषणा

आईआईटी में प्रवेश के लिए 'संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)- एडवांस्ड' चार जून 2023 को आयोजित की जाएगी. इस बारे में आईआईटी गुवाहाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में तीन-तीन घंटे के दो प्रश्नपत्र शामिल होंगे.

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए 'संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)- एडवांस्ड' चार जून 2023 को आयोजित की जाएगी. आईआईटी, गुवाहाटी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. वर्ष 2023 के लिए इस महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी, गुवाहाटी के पास है. परीक्षा में तीन-तीन घंटे की अवधि के दो प्रश्नपत्र शामिल हैं.

आईआईटी अधिकारियों के मुताबिक, उम्मीदवारों का दोनों प्रश्नपत्र में शामिल होना अनिवार्य है.आईआईटी, गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जेईई-एडवांस्ड 2023 का आयोजन सात क्षेत्रीय समन्वयक आईआईटी द्वारा संयुक्त प्रवेश बोर्ड-2023 (जेएबी-2023) के मार्गदर्शन में किया जाएगा. जेईई (एडवांस्ड) 2023 में प्रदर्शन के आधार पर एक उम्मीदवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक, एकीकृत परास्नातक और दोहरी डिग्री कार्यक्रमों (10+2 स्तर पर प्रवेश) में प्रवेश मिलेगा.'

उन्होंने कहा, 'जेईई (एडवांस्ड) 2023 और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में आईआईटी में प्रवेश से संबंधित सभी मामलों में जेएबी 2023 के निर्णय अंतिम होंगे.' देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई-मुख्य भी जेईई-एडवांस्ड के लिए अर्हता परीक्षा है.

ये भी पढ़ें - JEE Advanced 2022 Result: इस बार महज 21 फीसदी अंक में मिला IIT में दाखिला! जानें वजह

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.